<p style="text-align: justify;"><strong>Vijay Deverakonda House:</strong> विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाने के बाद विजय अब बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.. इस वजह से विजय काफी चर्चा में हैं. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म लाइगर जल्द ही रिलीज होनेवाली है. विजय बहुत ही जल्दी पैन इंडिया स्टार की छवि बना चुके हैं. आज हम आपको विजय की लाइफस्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">विजय हैदराबाद में रहते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने यहीं एक आलीशान घर ख़रीदा था जिसकी कीमत मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 करोड़ रुपये बताई जाती है. विजय ने इस आलीशान बंगले की तस्वीरें खुद अपने सोशल मीडिया पेजेस पर शेयर की थीं जो कि काफी वायरल भी हुई थीं. इन तस्वीरों के साथ विजय ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/y2fMqbW" /></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने लिखा था, इतना बड़ा घर खरीदकर मुझे काफी डर लग रहा है, मैंने अपनी मां से कहा है कि वो इसे प्यारा सा घर बनाएं. आपको बता दें कि विजय ने भले ही करोड़ों का घर ख़रीदा हो लेकिन वो काफी सिंपल लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं. यही वजह है कि पिछले दिनों फिल्म लाइगर के ट्रेलर लॉन्च पर 199 रुपये की चप्पल पहनकर पहुंच गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/CSNpbyO" /></p> <p style="text-align: justify;">यह देखकर फैन्स ने उनकी सादगी की जमकर तारीफ की थी. पर्सनल लाइफ की बात करें तो विजय का नाम इन दिनों रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) से जुड़ रहा है. कॉफ़ी विद करण 7 में भी विजय ने रश्मिका को स्पेशल कहा था और कहा था कि वो उनकी डार्लिंग हैं. </p> <p><a title="Sarika Life Facts: काफी उतार-चढ़ाव भरी है इस एक्ट्रेस की लाइफ, तलाक के बाद बेटियों के इस कदम से लगा था गहरा धक्का!" href="https://ift.tt/kY3tByI" target="">Sarika Life Facts: काफी उतार-चढ़ाव भरी है इस एक्ट्रेस की लाइफ, तलाक के बाद बेटियों के इस कदम से लगा था गहरा धक्का!</a></p> <p><a title="जब पति को लगी थी Dharmendra के साथ Meena Kumari के अफेयर की खबर, एक्टर से ऐसे लिया था बदला!" href="https://ift.tt/G6btuly" target="">जब पति को लगी थी Dharmendra के साथ Meena Kumari के अफेयर की खबर, एक्टर से ऐसे लिया था बदला!</a></p>
from bollywood https://ift.tt/wantehs
from bollywood https://ift.tt/wantehs
Tags
Bollywood gupsub