<p style="text-align: justify;"><strong>Dharmendra Second Marriage:</strong> बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) ने दो शादियां की थीं. एक्टर की पहली शादी साल 1954 में परिवार की मर्जी से प्रकाश कौर के साथ हुई थी, इस शादी से इनके घर चार बच्चों सनी देओल, बॉबी देओल, अजिता और विजेता का जन्म हुआ था. वहीं, धरम पाजी ने साल 1980 में एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) से शादी कर सबको चौंका दिया था, इस शादी की भी खूब चर्चा भी हुई थी. इस बीच कहा ये भी जाता है कि दूसरी शादी की बात पता चलते ही प्रकाश कौर को गहरा सदमा लगा था. यहां तक कि सनी देओल भी अपने पिता से बेहद नाराज़ हो गए थे. <br /> <br />बहरहाल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल (Sunny Deol) अपने पिता की दूसरी शादी की खबर से इतने ज्यादा आहत हुए थे कि वे हेमा मालिनी से लड़ने के लिए उनके घर तक चले गए थे. हालांकि, इन सभी ख़बरों पर प्रकाश कौर ने खंडन करते हुए कहा था कि, ‘इन बातों में कतई सच्चाई नहीं है. मैने अपने बच्चों को ऐसी परवरिश नहीं दी है कि वे ऐसे कदम उठाएं’.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3wqBhkG" width="730" height="540" /></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि हेमा मालिनी भी सनी देओल के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात कर चुकी हैं. असल में हेमा ने बताया था कि जब उनका एक्सीडेंट हुआ था तब सनी ही वो पहले शख्स थे जो हालचाल लेने उनके घर आए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/QVRGJe1" width="730" height="540" /></p> <p style="text-align: justify;">हेमा की मानें तो सनी ने ना सिर्फ उनका हालचाल लिया बल्कि इस बात का भी ध्यान रखा था कि उनके चेहरे पर लगी चोट की स्टिचिंग कौन सा डॉक्टर करने वाला है. हेमा की मानें तो सनी देओल उनकी मदद के लिए हमेशा खड़े रहते हैं और इस बात से यह अच्छी तरह से समझा जा सकता है कि इन दोनों की बॉन्डिंग कैसी है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="जब डिप्रेशन से जूझ रही थीं Deepika Padukone, मदद को आगे आए थे रणबीर कपूर!" href="https://ift.tt/LloMUQW" target="null">जब डिप्रेशन से जूझ रही थीं Deepika Padukone, मदद को आगे आए थे रणबीर कपूर!</a></p>
from bollywood https://ift.tt/6gpMxCv
from bollywood https://ift.tt/6gpMxCv
Tags
Bollywood gupsub