Saif Kareena: सैफ और करीना ने फिल्म में अपने रोल को लेकर एक दूसरे से किया था ऐसा वादा, बखूबी निभाते हैं दोनों

<p style="text-align: justify;"><strong>Saif Kareena Stopped Doing Intimate Scene Onscreen:</strong> करीना कपूर खान और सैफ अली खान की जोड़ी बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. दोनों पावर कपल कहे जाते हैं. भले ही इनकी शादी को कई साल हो गए लेकिन दोनों आज भी एक दूसरे पर प्यार लुटाते हैं. दोनों के बीच एज गैप होने के बावजूद इनकी बॉन्डिंग साफ नजर आती है. यही वजह है कि दोनों एक दूसरे से किए वादे का भी बखूबी पालन करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, इन दिनों शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) के 7वें सीजन के बीच एक पुराना यानी 2010 सीजन सुर्खियों में आ गया है, जिसमें करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली नजर आए थे. यह वह समय था जब दोनों की शादी नहीं हुई थी और यह दोनों ओपन रिलेशनशिप में थे. इस दौरान दोनों के रिलेशनशिप को लेकर करण जौहर ने कई सवाल पूछे थे, जिसका दोनों ने बेबाकी से जवाब दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'दूसरे स्टार्स संग नहीं करते हैं लव मेकिंग सीन'</strong><br />शो के दौरान करण जौहर ने सैफ (Saif Ali Khan) और करीना से उनके रिएक्शन के बारे में पूछा था जब दोनों में से कोई एक पर्दे पर अपने पार्टनर को लव मेकिंग सीन करते देखते हैं. इसपर उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि दोनों ने ऐसा नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि इससे दूसरा इंसान असुरक्षित और नाराज महसूस करता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किस सीन से पहले एक दूसरे से पूछते हैं दोनों</strong><br />करीना के मुताबिक, सैफ ने 'लव आज कल' में Kiss सीन दिए हैं या मैंने 'कमबख्त इश्क' में जो सीन दिया है, उनके बारे में हमने बात की. मैंने सैफ को चेता दिया था कि यह सिर्फ फिल्म के लिए है. उन्होंने भी कहा था यह तुम्हारा काम है, लेकिन इसके बाद हमने बात की और तय किया कि हम किस या इंटीमेट सीन नहीं देंगे.</p> <p style="text-align: justify;">मालूम हो, करीना और सैफ फिल्म LOC और ओमकारा जैसी फिल्म में साथ काम कर चुके हैं. वही 2008 में आई फिल्म टशन के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां आईं. लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2012 में शादी की थी. शादी के चार साल बाद दोनों बेटे तैमूर के माता पिता बने और बीते साल दोनों ने छोटे बेटे जेह का स्वागत किया.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://ift.tt/OtX7MwU Kundra Birthday: शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के बर्थडे पर शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट, कहा- 'तुम मेरी ताकत हो'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2ObQq9o की दूसरी पत्नी बनने के 42 साल बाद भी उनकी पहली पत्नी से क्यों नहीं मिलीं हेमा मालिनी, खुद बताई थी वजह</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/tmbk09O

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post