Ananya's Halloween Look: हैलोवीन पार्टी में 'पू' बनकर पहुंचीं अनन्या पांडे, करीना कपूर के लुक को किया कॉपी

<p style="text-align: justify;"><strong>Ananya Panday's Halloween Look Inspired From Kareena:</strong> बॉलीवुड में अभी <a title="दिवाली" href="https://ift.tt/dWv5Zsr" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> पार्टी का जश्न रुका ही था की इंडस्ट्री के सेलेब्स दूसरे पार्टी में जलवे बिखेरते नजर आए और यह है बी-टाउन की फेमस हैलोवीन पार्टी, जिसकी तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यह पार्टी मुंबई के फेमस सेलेब और सोशलाइट ओरहान अवत्रामणि (Orhan Awatramani) ने दी. इस दौरान अनन्या पांडे (Ananya Panday) का लुक देखते बन रहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अनन्या बनीं 'पू'&nbsp;</strong><br />पार्टी में यूं तो आर्यन खान, शनाया कपूर, अहान शेट्टी, नव्या नवेली नंदा जैसे कई स्टारकिड्स नजर आए, लेकिन अनन्या पांडे ने लाइमलाइट बटोरने का काम किया. दरअसल, अनन्या इस दौरान करीना कपूर के 'पू' कैरेक्टर को कॉपी करती दिखीं. तस्वीर में आप देख सकते हैं, उन्होंने पिंक क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट पहनी हुई है. याद दिला दें कि साल 2001 में आई फिल्म कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर को इसी लुक में देखा गया था. बता दें कि अनन्या करीना के 'पू' कैरेक्टर की बहुत बड़ी फैन हैं, कई मौकों पर वो ये बात बता चुकी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/aF8dRWg" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>करीना कपूर ने दिया रिएक्शन</strong><br />हैलोवीन पार्टी से अनन्या पांडे की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है. ऐसे में इन झलकियों पर नजर पड़ते ही करीना कपूर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा, 'आप PHAT - प्रीटी हॉट एंड टेम्पटिंग लग रही हैं'. करीना का यह कैप्शन उनके 'पू' कैरेक्टर की याद दिलाता है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो, ढेर सारा प्यार'. बताते चलें कि आज यानी 30 अक्टूबर को अनन्या अपना 24वां बर्थडे मना रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले भी करीना के लुक से इंस्पिरेशन ले चुकी हैं अनन्या</strong><br />यह पहली बार नहीं था जब अनन्या ने करीना के पू या पूजा के किरदार से इंस्पायर होकर आउटफिट कैरी किया था. साल 2020 में अनन्या जब करीना के चैट शो 'व्हाट वीमेन वांट इन सिल्वर जैकेट' में नजर आई थीं, तब उन्होंने अपने बैक पर करीना का पू लुक का टैटू प्रिंट किया हुआ था. उन्होंने करीना से पूछा, 'क्या मैं आपको बता सकती हूं कि आज मेरे लुक में क्या खास है? क्योंकि मुझे लगता है कि यह बहुत रोमांचक होगा. इसलिए मुझे आपको यह जैकेट दिखाने की जरूरत है जो मैंने बनाई है'.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने जैकेट के उस हिस्से को दिखाया जिस पर करीना का डायलॉग लिखा था, 'गुड लुक्स, गुड लुक्स और गुड लुक्स' और आगे की तरफ 'पी.एच.ए.टी- प्रिटी, हॉट एंड टेम्पटिंग' लिखा हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/amitabh-bachchan-told-jaya-bachchan-before-their-wedding-he-did-not-want-a-wife-who-will-work-9-5-2248494">जया के काम को लेकर शादी से पहले Amitabh Bachchan ने रखी थी ये शर्त, बताया था कैसी पत्नी चाहिए</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/DKWIgaC

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post