<p style="text-align: justify;"><strong>Bigg Boss 16 Latest Updates:</strong> बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का लेटेस्ट एपिसोड कई मायनों में ख़ास रहा, इस एपिसोड में जहां एक कंटेस्टेंट का शो से एलिमिनेशन हुआ वहीं, दो कंटेस्टेंट्स के बीच कन्फ्यूजन देखने को मिला. असल में शो के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत शेखर सुमन (Shekhar Suman) के न्यूज़ बुलेटिन और फन टास्क से हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;">इसके ठीक बाद करण जौहर (Karan Johar) ने कंटेस्टेंट मान्या सिंह (Manya Singh) को शो से एलिमिनेट किया, इस दौरान शो की ही एक अन्य कंटेस्टेंट गोरी नागौरी (Gori Nagori) काफी इमोशनल नज़र आईं. वहीं, शो से बाहर जा रहीं मान्या सिंह को कंटेस्टेंट गौतम विग (Gautam Vig) ने गले लगकर विदाई दी. इस लेटेस्ट एपिसोड में सौंदर्या और गौतम के बीच के कन्फ्यूजन को भी दिखाया गया है. </p> <p style="text-align: justify;">असल में बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) गौतम से पूछती हैं कि उनके रिलेशन को लेकर निम्रत और टीना से उन्होंने कब बात की? साथ ही सौंदर्या ने गौतम को यह भी सलाह दी कि वे इस रिलेशन को लेकर इतना खुलकर बात ना करें जिससे आगे चलकर कोई बखेड़ा खड़ा हो जाए.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/nPfx5Ne" /></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, शो में आगे यह भी दिखाया जाता है कि अर्चना, सौंदर्या और गौतम के साथ बैठती हैं और कहती हैं कि उन्हें ऐसा लगता है कि गौतम उन्हें पसंद करते हैं. अर्चना की इस बात पर गौतम और उनकी बहस भी होती है. वहीं, गौतम यह क्लियर करते हैं कि उनके दिल में अर्चना को लेकर कोई फीलिंग्स नहीं हैं. शो में आगे दिखाया जाता है कि सौंदर्या और गौतम एक साथ कुछ वक्त बिता रहे हैं. इस दौरान सौंदर्या, गौतम से कहती हैं कि वे उनसे बहुत निराश हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/Kq4GV7W" /></p> <p style="text-align: justify;">सौंदर्या, गौतम से कहती हैं कि, ‘इतना सबकुछ हो जाने के बाद भी तुमने मुझसे बात करना ज़रूरी नहीं समझा, सबने देखा कि कैसे अर्चना ने कहा कि उसे इस बात का भरोसा नहीं कि तुम मुझसे प्यार करते हो, उसे तो लगता है कि तुम उससे भी फ़्लर्ट करते हो, तुम्हारा नेचर ही ऐसा है कि सबसे फ़्लर्ट करते हो, जब तुम यहां ऐसे हो तो सेट्स पर पता नहीं क्या करते होगे’. हालांकि, इस बीच गौतम ने सौंदर्या को समझाने की कोशिश की लेकिन सौंदर्या ने कहा कि, ‘तुम सबकी नज़र में अच्छे बने रहना चाहते हो, मैं तुमसे बहुत निराश हूं’.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong>-<a href="https://ift.tt/pcUtMCE Kapoor और सैफ ने दोनों बेटों के साथ रॉयल अंदाज में मनाई </strong></a><strong><a title="दिवाली" href="https://ift.tt/bJlf4yW" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/wZk3Irp
from bollywood https://ift.tt/wZk3Irp
Tags
Bollywood gupsub