Bigg Boss 16: बर्तन धोने पर हुआ बवाल, प्रियंका चाहर चौधरी और निमृत कौर अहलूवालिया में जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं

<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>Bigg Boss 16 Latest Updates:</strong> बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में प्यार-मोहब्बत के अलावा लड़ाई झगड़ा भी भरपूर देखने को मिल रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) के बीच किचन के काम को लेकर जमकर झगड़ा हुआ. ये झगड़ा तब शुरू हुआ जब शिव के कहने पर प्रियंका गिलास धोने लगीं क्योंकि सुम्बुल की तबियत ठीक नहीं थी. प्रियंका निमृत का गिलास धोते हुए उन्हें बताती हैं कि वो उनका गिलास धो रही हैं. </span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">निमृत कहती हैं, ये मेरा गिलास है लेकिन मैंने उसे यूज नहीं किया है. लोग एक-दूसरे के गिलास यूज कर रहे हैं. निमृत आगे सफाई देती हुई कहती हैं कि वो जब भी अपना गिलास यूज करती हैं तो उसे दो बार धोकर रखती हैं. ये सब सुनकर प्रियंका कहती हैं-मुझे बकवास बातें नहीं करनी है. मेरी जुबान बुरी नहीं है. हम सब यहां पढ़े-लिखे हैं.</span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><br /><img src="https://ift.tt/k8sRtZx" width="730" height="540" /></span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">इसके बाद प्रियंका बोलती चली जाती हैं और निमृत उन्हें अपनी टोन कंट्रोल करने की हिदायत देती हैं. प्रियंका निमृत से कहती हैं कि वो उन्हें कोई फुटेज नहीं देना चाहती हैं. फिर निमृत कहती हैं कि मुझे फुटेज के लिए उनकी जरूरत नहीं. इतना सेल्फ ऑबसेशन नहीं होना चाहिए.</span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><br /><img src="https://ift.tt/aBcdMz5" /></span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">प्रियंका कहती हैं-मैं अपनी फेवरेट हूं. एपिसोड के अंत तक निमृत और प्रियंका पैच अप कर लेती हैं क्योंकि एक टास्क के लिए उन्हें रूम शेयर करना होता है. दोनों इस बारे में कहती हैं-अगर हम एक रूम में रहें तो किसे पता हम अच्छे दोस्त बन जाएं. वैसे प्रियंका इस समय में घर में अंकित गुप्ता के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर भी चर्चा में हैं. हाल ही में दोनों एक-दूसरे को पसंद करने की बात कहते नजर आए.</span></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Bigg Boss 16: प्रियंका-अंकित ने एक-दूसरे से कही अपने दिल की बात, प्यार में डूबे दिखे दोनों" href="https://ift.tt/JAzs8tv" target="_self">Bigg Boss 16: प्रियंका-अंकित ने एक-दूसरे से कही अपने दिल की बात, प्यार में डूबे दिखे दोनों</a></p>

from bollywood https://ift.tt/CxGEt1J

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post