Bigg Boss 16: शो से बाहर हुईं मान्या सिंह, सुम्बुल तौकीर और शालीन भनोट ने ली राहत की सांस

<p style="text-align: justify;"><strong>Bigg Boss 16 Latest Episode:</strong> बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) दिन-ब-दिन काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. शो के प्रतिभागी ऑडियंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं लेकिन हर हफ्ते किसी ना किसी प्रतिभागी को शो छोड़कर जाना ही पड़ता है. इस हफ्ते मान्या सिंह (Manya Singh) को शो से एलिमिनेट किया गया है. मान्या इस सीजन के शो से बाहर होने वाली दूसरी कंटेस्टेंट हैं. उनसे पहले श्रीजिता डे (Sreejita De) बाहर हुई थीं. शो में मान्या का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा.</p> <p style="text-align: justify;">वह सोशल मीडिया पर सौंदर्या शर्मा को लेकर शो में बोली गई अपमानजनक बातों की वजह से चर्चा में रहीं. मान्या के ऐसे कमेंट्स बिग बॉस फैन्स को रास नहीं आए. इसके अलावा भी मान्या का कई साथी हाउसमेट्स से काफी झगड़ा हुआ. मान्या के बाहर होते ही शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर ने राहत की सांस ली और एक-दूसरे को गले लगा लिया.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/PXoK9Ej" width="730" height="540" /></p> <p style="text-align: justify;">मान्या के साथ सुम्बुल तौकीर (Sumbul Tauqeer) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) भी इस हफ्ते बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे. शो से बाहर होने के बाद मान्या ने कहा कि वह खुश हैं कि वह <a title="दिवाली" href="https://ift.tt/bJlf4yW" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> अपने परिवार के साथ मना पाएंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/XJEAQpO" width="730" height="540" /></p> <p style="text-align: justify;">मान्या ने आगे कहा, बिग बॉस को अलविदा कहना खट्टी-मीठी यादों से भरा हुआ अनुभव है. मैं खुश हूं कि मैं इंडिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो का हिस्सा बनी लेकिन इसका दुख भी है कि मैं तब शो से बाहर हो गई जब ऑडियंस मुझे और करीब से जान पाती. मैं उन सभी दर्शकों को धन्यवाद् कहना चाहूंगी जो मुझे सपोर्ट करते आए. मेरी ओर से सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं जो कि शो में बने हुए हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन विनर बनता है. अगर मौका मिला तो मैं बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री शो में जरुर दोबारा वापसी करूंगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong>-<a href="https://ift.tt/3wiktB8 Birthday Soni Razdan: जब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने शादी के लिए महेश भट्ट के सामने रखी थी ये अजीब शर्त</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/oPOjwua

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post