Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर पर भड़के सलमान खान, इस वजह से लगाई जमकर क्लास

<p style="text-align: justify;"><strong>Bigg Boss 16 Upcoming Episode:</strong> पिछले हफ्ते डेंगू की वजह से बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) से दूर रहने वाले शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) इस शुक्रवार प्रतिभागियों की जमकर क्लास लगाते नज़र आएंगे. सलमान शुक्रवार का वार के जरिए कई हाउसमेट्स को आइना दिखाते नज़र आएंगे. सलमान खासकर सुंबुल तौकीर (Sumbul Tauqeer) का गेम देखकर काफी गुस्से में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान पिछले कुछ हफ्तों से सुंबुल के गेम पर नज़र रखे हुए हैं. वह उन्हें उनके गेम के बेसिस पर रियलिटी चेक कराएंगे.</p> <p style="text-align: justify;">सलमान सुंबुल से कहते हैं कि तुम ऑडियंस को सोलो कंटेस्टेंट की तरह खेलते हुए नहीं दिख रही हो. तुम पूरे हफ्ते मैं बहुत ही कम नज़र आई हो. तुम गेम में कर क्या रही हो? जाओ खड़ी हो, कभी सोफे के पीछे छुपो या बेडरूम एरिया में चली जाओ बस. सलमान की फटकार सुनकर सुंबुल की आंखों से आंसू आ जाते हैं. इसके बाद सलमान प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) से बात करते हैं और कहते हैं कि उन्होंने बिग बॉस को कहा था कि अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) अंदर से स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं और वह अच्छे कन्टेंडर भी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/hflPUV0" width="730" height="540" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रियंका को भी पड़ी डांट</strong></p> <p style="text-align: justify;">सलमान प्रियंका से पूछते हैं- क्या उन्होंने अंकित का एक्स रे किया है कि उनके अंदर क्या है? इसके बाद सलमान अंकित से कहते हैं कि वो सेफ प्ले कर रहे हैं और बाकी हाउसमेट्स को उनसे कोई खतरा महसूस नहीं हो रहा क्योंकि वो अपने कम्फर्ट ज़ोन में हैं. अंकित दिखा रहे हैं कि उन्हें अब बिग बॉस के घर में नहीं रहना है और अगर ऐसा है तो वो शो छोड़कर जा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/xGHbgIa" width="730" height="540" /></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि पिछले हफ्ते जब सलमान की तबीयत ठीक नहीं थी तो करण जौहर (Karan Johar) ने उनकी जगह वीकेंड का वार होस्ट किया था और मान्या सिंह (Manya singh) शो से बाहर हो गई थीं. इस बार के वीकेंड का वार एपिसोड में कटरीना कैफ (Katrina Kaif), ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) अपनी फिल्म फोन भूत को प्रमोट करते नज़र आएंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/9Wf5ZlQ Setu Box Office Collection: अक्षय कुमार की 'राम सेतु' को तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगा झटका, किया इतना कलेक्शन</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/gWNAuRb

Comments

Popular posts from this blog

Mumbai Court orders inquiry against Kangana Ranaut & Rangoli Chandel for allegedly spreading communal disharmony

12th Fail Box Office Collection Day 16: वीकेंड पर 12वीं फेल ने मारी बाजी, Leo को चटाई धूल, किया शानदार कलेक्शन