<p>कांतारा' फिल्म एक देवता के मिथक की कहानी और ऋषभ शेट्टी की शानदार परफॉरमेंस को देखकर आप चौंक जाएंगे !सुनिए अमित भाटिया से बॉलीवुड क़िस्से में</p> <p><br />KGF बनाने वाले होम्बाले फिल्मस की अगली फिल्म 'कांतारा' कन्नड़ में बनी है और 30 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने के बाद से जमकर तारीफ भी बटोर रही है.बता दें कि फिल्म जंगल के बीच एक छोटे से गांव की कहानी है. 'कांतारा' का अर्थ होता है बीहड़ जंगल, और इस जंगल के निवासियों में सम्पन्नता लाने वाले एक देवता के मिथक की मान्यता है. इस देवता का सालाना अनुष्ठान 'भूत कोला' कहानी का एक कोर एलिमेंट है. कांतारा' देखने से पहले अगर आपको कहानी के बैकग्राउंड को समझना हो तो सुनिए पूरी कहानी अमित भाटिया और ऋषभ शेट्टी के साथ बॉलीवुड क़िस्से में।</p>
from bollywood https://ift.tt/JjOpsU2
from bollywood https://ift.tt/JjOpsU2
Tags
Bollywood gupsub