Brahmastra में फैंस ने मौनी रॉय के किरदार को बताया आलिया भट्ट से ज्‍यादा दमदार, एक्‍ट्रेस ने दिया ये जवाब

<p style="text-align: justify;"><strong>Mouni Roy Talks About Brahmastra:&nbsp;</strong>पिछले कुछ समय में छोटे और बड़े पर्दे के बीच का दायरा काफी हद तक कम हुआ है. टीवी सितारों को आसानी से फिल्&zwj;मों में ब्रेक मिल रहा है. वे दर्शकों को निराश भी नहीं कर रहे हैं. अब एक्&zwj;ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) को ही ले लीजिए. वह तो &lsquo;ब्रह्मास्त्र&rsquo; (Brahmastra) में फिल्&zwj;म की लीड एक्&zwj;ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पर भारी पड़ती नजर आईं. जुनून के किरदार में वह पूरी फिल्&zwj;म में छाई रहीं. इसको लेकर उन्&zwj;हें दर्शकों की खूब सराहना मिली. यहां तक कि फैंस ने उनके किरदार को आ&zwj;लिया के किरदार से ज्&zwj;यादा महत्&zwj;वपूर्ण बताया.</p> <p style="text-align: justify;">फिल्&zwj;म में आलिया ने रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड ईशा का किरदार निभाया है, जबकि मौनी जुनून के निगेटिव रोल में दिखी हैं. उन्&zwj;होंने एक इंटरव्&zwj;यू में आलिया के किरदार से तुलना किए जाने और उससे ज्&zwj;यादा महत्&zwj;वपूर्ण बताए जाने के फैंस के कमेंट्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'किसी के योगदान को नहीं नकार सकते'</strong></p> <p style="text-align: justify;">सिद्धार्थ कन्&zwj;नन को दिए इंटरव्&zwj;यू में मौनी ने कहा, &lsquo;&rsquo;मुझे नहीं लगता कि कुछ भी ज्&zwj;यादा या कम महत्&zwj;वपूर्ण था. मेरा किरदार मेरा था. मुझे फिल्&zwj;म में विलेन की भूमिका निभाई थी. मेरी वह जिम्&zwj;मेदारी थी. मुझे अपने कैरेक्&zwj;टर पर फोकस करना था और वही मैंने किया.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">मौनी ने आगे कहा, &lsquo;&rsquo;दर्शकों का रिस्&zwj;पॉन्&zwj;स जानकर बहुत अच्&zwj;छा लगता है. मेरे ख्&zwj;याल से मेरी सालों की मेहनत रंग लाई है. बहुत ही अच्&zwj;छा लग रहा है, मगर मुझे तब ईमानदारी महसूस होती है जब मैं कहती हूं कि &lsquo;ब्रह्मास्त्र&rsquo; सभी की फिल्&zwj;म है. अयान ने जो दुनिया रची है, वह शूरवीरों और वीएफएक्&zwj;स की कहानी है. सभी कैरेक्&zwj;टर महत्&zwj;वपूर्ण हैं. आप फिल्&zwj;म में किसी के योगदान को नकार नहीं सकते हैं.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/IoOXzi7" /></p> <p style="text-align: justify;">&lsquo;ब्रह्मास्त्र&rsquo; (Brahmastra) पिछले महीने नौ सितंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्&zwj;म की बदौलत बॉक्&zwj;स ऑफिस पर एक बार फिर रौनक आई. इससे पहले आई कई फिल्&zwj;में बुरी तरह फ्लॉप रहीं. इनमें आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे सितारों की फिल्&zwj;में भी शामिल थीं. &lsquo;ब्रह्मास्त्र&rsquo; में रणबीर (Ranbir Kapoor), आलिया (Alia Bhatt) और मौनी (Mouni Roy) के अलावा अमिताभ बच्&zwj;चन, नागार्जुन ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. शाहरुख खान भी कैमियो में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे. अब दर्शकों के इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="ईरानी महिलाओं के आंदोलन के समर्थन में उतरीं प्रियंका चोपड़ा, लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात" href="https://ift.tt/HJUL2ai" target="null">ईरानी महिलाओं के आंदोलन के समर्थन में उतरीं प्रियंका चोपड़ा, लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में होगी सलमान खान की एंट्री, अब्दू रोजिक के लिए लेकर आए ये खास तोहफा" href="https://ift.tt/2sZNIat" target="null">Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में होगी सलमान खान की एंट्री, अब्दू रोजिक के लिए लेकर आए ये खास तोहफा</a></p>

from bollywood https://ift.tt/6IKij34

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post