<p style="text-align: justify;"><strong>Mouni Roy Talks About Brahmastra: </strong>पिछले कुछ समय में छोटे और बड़े पर्दे के बीच का दायरा काफी हद तक कम हुआ है. टीवी सितारों को आसानी से फिल्‍मों में ब्रेक मिल रहा है. वे दर्शकों को निराश भी नहीं कर रहे हैं. अब एक्‍ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) को ही ले लीजिए. वह तो ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में फिल्‍म की लीड एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पर भारी पड़ती नजर आईं. जुनून के किरदार में वह पूरी फिल्‍म में छाई रहीं. इसको लेकर उन्‍हें दर्शकों की खूब सराहना मिली. यहां तक कि फैंस ने उनके किरदार को आ‍लिया के किरदार से ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण बताया.</p> <p style="text-align: justify;">फिल्‍म में आलिया ने रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड ईशा का किरदार निभाया है, जबकि मौनी जुनून के निगेटिव रोल में दिखी हैं. उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में आलिया के किरदार से तुलना किए जाने और उससे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण बताए जाने के फैंस के कमेंट्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'किसी के योगदान को नहीं नकार सकते'</strong></p> <p style="text-align: justify;">सिद्धार्थ कन्‍नन को दिए इंटरव्‍यू में मौनी ने कहा, ‘’मुझे नहीं लगता कि कुछ भी ज्‍यादा या कम महत्‍वपूर्ण था. मेरा किरदार मेरा था. मुझे फिल्‍म में विलेन की भूमिका निभाई थी. मेरी वह जिम्‍मेदारी थी. मुझे अपने कैरेक्‍टर पर फोकस करना था और वही मैंने किया.’’</p> <p style="text-align: justify;">मौनी ने आगे कहा, ‘’दर्शकों का रिस्‍पॉन्‍स जानकर बहुत अच्‍छा लगता है. मेरे ख्‍याल से मेरी सालों की मेहनत रंग लाई है. बहुत ही अच्‍छा लग रहा है, मगर मुझे तब ईमानदारी महसूस होती है जब मैं कहती हूं कि ‘ब्रह्मास्त्र’ सभी की फिल्‍म है. अयान ने जो दुनिया रची है, वह शूरवीरों और वीएफएक्‍स की कहानी है. सभी कैरेक्‍टर महत्‍वपूर्ण हैं. आप फिल्‍म में किसी के योगदान को नकार नहीं सकते हैं.’’</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/IoOXzi7" /></p> <p style="text-align: justify;">‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) पिछले महीने नौ सितंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्‍म की बदौलत बॉक्‍स ऑफिस पर एक बार फिर रौनक आई. इससे पहले आई कई फिल्‍में बुरी तरह फ्लॉप रहीं. इनमें आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे सितारों की फिल्‍में भी शामिल थीं. ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर (Ranbir Kapoor), आलिया (Alia Bhatt) और मौनी (Mouni Roy) के अलावा अमिताभ बच्‍चन, नागार्जुन ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. शाहरुख खान भी कैमियो में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे. अब दर्शकों के इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="ईरानी महिलाओं के आंदोलन के समर्थन में उतरीं प्रियंका चोपड़ा, लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात" href="https://ift.tt/HJUL2ai" target="null">ईरानी महिलाओं के आंदोलन के समर्थन में उतरीं प्रियंका चोपड़ा, लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में होगी सलमान खान की एंट्री, अब्दू रोजिक के लिए लेकर आए ये खास तोहफा" href="https://ift.tt/2sZNIat" target="null">Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में होगी सलमान खान की एंट्री, अब्दू रोजिक के लिए लेकर आए ये खास तोहफा</a></p>
from bollywood https://ift.tt/6IKij34
from bollywood https://ift.tt/6IKij34
Tags
Bollywood gupsub






