<p style="text-align: justify;"><strong>Shilpa Shetty Distributed Sweets To Paps:</strong> आज यानी 24 अक्टूबर को पूरा देश दिवाली का त्यौहार मना रहा है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री कैसे पीछे रह सकती है. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी त्योहार को धूमधाम से मनाने की पूरी तैयारी कर ली है. इस बीच उनसे जुड़ी पिछले दिन की भी कुछ झलकियां वायरल हो रही हैं, जब अदाकारा ने बॉलीवुड सितारों के लिए अपने घर दिवाली की पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी से एक्ट्रेस की एक वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शिल्पा की दिवाली पार्टी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीते 23 अक्टूबर को शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने हर साल की तरह इस साल भी मुंबई में अपने घर दिवाली पार्टी रखी. इस पार्टी में फिल्म जगत के कई सितारों ने शिरकत की, जिनमें उनकी बहन शमिता शेट्टी, अभिनेता अनिल कपूर, सोनू सूद, हरमन बवेजा, अर्पिता खान समेत कई सितारे शामिल हुए. सभी सितारों की झलक अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अपने दिवाली बैश में शिल्पा ने पीच कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद एलिगेंट नजर आईं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पैपराजियों संग भी शिल्पा ने बांटी खुशियां</strong><br />शिल्पा शेट्टी ने अपने फिल्मी सितारों के बाद पैपराजी के सामने आकर तस्वीरें खिंचवाई और अपने हाथों से उन्होंने सभी को मिठाईयां बांटी. शिल्पा सभी को मिठाई के डिब्बे देती नजर आ रही हैं. उनका यह स्वीट जेस्चर अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस एक्ट्रेस के स्वभाव की खूब तारीफ कर रहे हैं. शिल्पा ने सभी को <a title="दिवाली" href="https://ift.tt/c5jWV70" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> की शुभकामनाएं भी दीं.</p> <p style="text-align: justify;"><img src="https://ift.tt/RC9Wpet" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>शिल्पा ने बच्चों के साथ बनाई रंगोली</strong><br />शिल्पा हर साल अपने घर पर अपने हाथों से रंगोली बनाती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बेटे वियान और बेटी समीषा के साथ रंगोली बनाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा 'हमारी वार्षिक परंपरा को कायम रखते हुए रंगोली का समय. आशा है कि इस वर्ष आपके पास स्वास्थ्य का धन, सकारात्मकता का प्रकाश और ढेर सारी समृद्धि होगी. आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं'.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong> <strong><a href="https://ift.tt/GO9jndz Party में कैटरीना-विक्की से लेकर शाहरुख खान तक पहुंचे ये सितारे, आर्यन खान भी आए नजर</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/15MrKci
from bollywood https://ift.tt/15MrKci
Tags
Bollywood gupsub