<p style="text-align: justify;"><strong>Janhvi Kapoor On Female Lead Film:</strong> बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म मिली को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. जाह्नवी कपूर मौजूदा समय में फिल्म 'मिली' (Mili) के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. इस बीच जाह्नवी कपूर ने फीमेल लीड के प्रति लोगों को नजरिए को लेकर बड़ी बात कही है. जाह्नवी कपूर के मुताबिक जिस तरीके से महिला प्रधान फिल्मों को ट्रीट किया जाता है, वह काफी निराशाजनक है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जाह्नवी कपूर ने महिला प्रधान फिल्मों पर कही बड़ी बात</strong></p> <p style="text-align: justify;">जाह्नवी कपूर की अपमकिंग फिल्म मिली का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. इस ट्रेलर को देखने के बाद हर तरफ जाह्नवी कपूर की एक्टिंग की वाह-वाही की जा रही है. इस बीच अपनी फिल्म मिली के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी कपूर ने फीमेल लीड वाली फिल्मों पर दर्शकों के नजरिए पर बड़ी बात कही है. ई टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक जाह्नवी कपूर ने एक मीडिया पोर्टल को ये बताया है कि अक्सर उन्हें महिला प्रधान फिल्मों को लेकर कई तरह के सवाल किए जाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">जाह्नवी कपूर ने ये बातें सीएनएन- न्यूज 18 से कहा, ''मैंने अपने करियर में अब तक ज्यादा फिल्में फीमेल लीड (गुंजन सक्सेना, गुड लक जैरी और अब मिली) के तौर पर की हैं. जिसमें खुद मैं ही हीरो और हीरोइन हूं. ऐसे में जब भी मैं अपनी फिल्मों का जिक्र किसी से करती हूं तो हमेशा मुझ से ये सवाल पूछा जाता है कि हीरो कौन है. ये सवाल मुझे काफी परेशान और हैरान करने वाला लगता है. हम फिल्मों के जरिए लोगों को कहानियां और किरदार से रूबरू कराते हैं. मुझे उम्मीद है आने वाले समय में ये रवैया बदल जाएगा. फिल्म की अच्छी कहानी लोगों और दर्शकों को आकर्षित करती है, फिर नायक के रूप में उसमें हीरो या हीरोइन हो. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब रिलीज होगी जाह्नवी कपूर की मिली</strong></p> <p style="text-align: justify;">जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म मिली का ट्रेलर देखने के बाद लोग इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जाह्नवी कपूर स्टारर मिली (Mili) आने वाले 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मालूम हो कि जाह्नवी कपूर की मिली मलयालम फिल्म हेलेन का हिंदी रीमेक है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-<a title=" Ram Setu को मिली बंपर एडवांस बुकिंग, क्या रिलीज के पहले दिन ही 'सूर्यवंशी' का तोड़ देगी रिकॉर्ड!" href="https://ift.tt/ay2r6qZ" target="_self"> Ram Setu को मिली बंपर एडवांस बुकिंग, क्या रिलीज के पहले दिन ही 'सूर्यवंशी' का तोड़ देगी रिकॉर्ड!</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/h3FpbLo
from bollywood https://ift.tt/h3FpbLo
Tags
Bollywood gupsub