<p style="text-align: justify;"><strong>K</strong><strong>aran Boolani Birthday:</strong> रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने हाल ही में अपने पति करण बूलानी (Karan Boolani ) का 49वां जन्मदिन बेहद जोश और धूम के साथ सेलिब्रेट किया है. इसे लेकर रिया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Instagram) से सेलिब्रेशन की वीडियो भी शेयर की है. रिया कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वक्त-वक्त पर फैन्स के लिए अपडेट वीडियोज और पिक्स को शेयर करती रहती हैं. इसी कड़ी में अपने हसबैंड करण बूलानी के बर्थडे बैश की झलक उन्होंने फैन्स के साथ साझा करना जरूरी समझा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रिया ने शेयर किया खूबसूरत वीडियो</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस वीडियो में करण केक काटते दिखाई दे रहे हैं और उसके बाद वो खुशी में जमकर डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में करण व्हाइट आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में बर्थडे सेलिब्रेशन की बेहतरीन डेकोरेशन और लाइटिंग दिखाई दे रही है. वहीं वीडियो में पार्टी करते पूरे फ्रेंड सर्किल को कवर किया गया है. जिसमें हाल में शादी के बंधन में बंधे कुणाल रावल और अर्पिता मेहता भी दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में रिया कपूर ने लिखा कि हैप्पी बर्थडे मेरे सबसे अच्छे दोस्त, डॉगी डैडी, लवर और मेरे पार्टनर. हर बीतते दिन के साथ आप और ज्यादा केयरिंग, काइंड और प्यारभरे होते जा रहे हैं. मैं आपसे और ज्यादा प्यार करने लगी हूं. </p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CjXomr_jCJo/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;">जैसे ही रिया कपूर ने ये पोस्ट शेयर की इसपर करण बूलानी ने कमेंट किया कि मैं दुनिया में सबसे ज्यादा भाग्यशाली हूं. वहीं अमृता अरोड़ा ने रिप्लाई करते हुए करण को बर्थडे विश किया. साथ ही भावना अरोड़ा समेत कई सेलिब्रिटिज ने करण हैप्पी बर्थ डे विश किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोनम ने ऐसा किया करण को विश</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा करण को सिस्टर इन लॉ सोनम कपूर ने भी बधाई दी और लिखा कि हैप्पी बर्थ डे करण, बेस्ट जीजा बनने के लिए आपका शुक्रिया. उन्होंने करण की पिक्चर्स शेयर करते हुए लिखा कि चालीस की उम्र में भी आप शानदार दिखते हैं. इसके अलावा अनिल कपूर, समेत परिवार के दूसरे लोगों ने भी करण को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजीं.</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CjXMCIlKFb8/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Shehnaaz Gill के पिता को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर बोला- दिवाली से पहले घर में घुसकर मारेंगे" href="https://ift.tt/uxIQM7a" target="_blank" rel="noopener">Shehnaaz Gill के पिता को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर बोला- </a><a title="दिवाली" href="https://ift.tt/QiBNLXv" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a><a title="Shehnaaz Gill के पिता को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर बोला- दिवाली से पहले घर में घुसकर मारेंगे" href="https://ift.tt/uxIQM7a" target="_blank" rel="noopener"> से पहले घर में घुसकर मारेंगे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bunty Sajdeh Birthday Partys: सलमान के रिश्तेदार की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, इन सेलिब्रिटी का दिखा ग्लैमरस अवतार" href="https://ift.tt/3IxGl84" target="_blank" rel="noopener">Bunty Sajdeh Birthday Partys: सलमान के रिश्तेदार की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, इन सेलिब्रिटी का दिखा ग्लैमरस अवतार</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/wSI4ehv
from bollywood https://ift.tt/wSI4ehv
Tags
Bollywood gupsub






