<p style="text-align: justify;"><strong>Pushpa 2 Makers Copies RRR Scene:</strong> साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है. 'पुष्पा' फिल्म की अपार सफलता के बाद दर्शक बेसब्री से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को लेकर छोटी से छोटी खबर तेजी से वायरल रही है. इसी बीच 'पुष्पा 2' को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो 'पुष्पा' फिल्म के निर्देशक सुकुमार 'पुष्पा 2' को भव्य बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, इसी कड़ी में उन्होंने निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' से ही एक सीन का आइडिया तक चुरा लिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुष्पा 2 की फैंस को इंतजार</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म 'पुष्पा 2' के लिए निर्देशक सुकुमार ने एक जबरदस्त फॉरेस्ट सीन का प्लान किया गया है. इस सीन को फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन पर फिल्माया जाएगा. फिल्म के इस सीन में अल्लू अर्जुन टाइगर से ऑन स्क्रीन भिड़ते नजर आएंगे. फिल्म का ये सीन आपके रौंगटे खड़े कर देगा. आपको 'आरआरआर' का ये सीन याद होगा जिसमें जूनियर एनटीआर नजर आए थे. 'आरआरआर' का ये सीन भी दर्शकों को खूब पसंद आया था और अब सुकुमार भी 'पुष्पा 2' में इस सीन को कॉपी करने की तैयारी कर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आरआरआर का सीन कॉपी करेंगे सुकुमार?</strong></p> <p style="text-align: justify;">'पुष्पा 2' की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. इस बार फिल्म में आपको कई और बड़े सितारे देखने को मिलेंगे. वहीं कई सीन्स भी ऐसे होंगे जो आपके रौंगटे खड़े कर देंगे. 'आरआरआर' और 'केजीएफ' की भारी सफलता को देखते हुए निर्देशक 'पुष्पा 2' में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. वहीं खबर ये भी आ रही है कि 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) में बॉलीवुड की किसी लीडिंग एक्ट्रेस की एंट्री हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स फिल्म में एक जबरदस्त आइटम नंबर का प्लान कर रहे हैं जिसमें बॉलीवुड की किसी बड़ी एक्ट्रेस की एंट्री हो सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Monster: रिलीज से पहले ही मोहनलाल ने 'मॉन्स्टर' को लेकर खोला ये राज, दिलचस्प कहानी के साथ फिल्म में मिलेंगे कई सरप्राइज एलिमेंट" href="https://ift.tt/x2TLQiU" target="_self">Monster: रिलीज से पहले ही मोहनलाल ने 'मॉन्स्टर' को लेकर खोला ये राज, दिलचस्प कहानी के साथ फिल्म में मिलेंगे कई सरप्राइज एलिमेंट</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/9V24sPi
from bollywood https://ift.tt/9V24sPi
Tags
Bollywood gupsub






