दुनिया को अलविदा कहने से पहले Sridevi ने ले लिया था फिल्में छोड़ने का फैसला, बेटियों के लिए करना चाहतीं थी कुछ खास!

<p style="text-align: justify;"><strong>Janhvi Kapoor Latest Interview:</strong> श्रीदेवी (Sridevi) बॉलीवुड का वह बड़ा नाम थीं जिनके कैमरा में सामने आने के बाद बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस को वो जगह हासिल हुई जहां पर केवल बॉलीवुड हीरो का डंका बजा करता था. श्रीदेवी को बॉलीवुड में लेडी अमिताभ कह कर पुकारा जाता था. अपने करियर में कड़ी मशक्कत करते हुए श्रीदेवी ने खूब पॉपुलैरिटी और दर्शकों का प्यार हासिल किया था.</p> <p style="text-align: justify;">श्रीदेवी का एक सपना था कि वह दुनिया के हर एक शख्स के दिल पर राज करें, और वह सपना पूरा भी हुआ. लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने अपने इस बचपन से देखे गए सपने को पीछे रख बच्चों के लिए एक्टिंग की दुनिया छोड़ने का मन बना लिया था. ऐसा हम नहीं खुद उनकी लाडली गुड़िया जान्हवी कपूर ने कहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">जान्हवी कपूर अपनी मां के नक्शे कदम पर चलना चाहती हैं. जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor)ने अपने पुराने दिनों को याद कर बताया था कि - मुझे याद है कि मेरी मां 'इंग्लिश विंग्लिश' की शूटिंग कर रही थीं, इस बीच उन्होंने खुशी का बर्थडे मिस कर दिया. उस दौरान उन्होंने हमें कॉल किया. वह काफी निराश थीं, कॉल कर उन्होंने हमसे कहा- मैं एक्टिंग नहीं करना चाहती, मुझे अपने बच्चों के साथ रहना है. ऐसे में जान्हवी ने अपनी मां से कहा- मां परेशान मत हो, आप हमेशा हमारे साथ हैं और हम हमेशा साथ रहेंगे. मैंने उस समय तो उनके जज्बात समझ नहीं पाई पर आज समझ रही हूं.''</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/tSol9cw" width="620" height="465" /></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, इन सभी बातों का खुलासा तब हुआ जब जान्हवी कपूर ने अपनी छोटी बहन खुशी कपूर के डेब्यू के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वह अपनी मां की ही तरह की छोटी बहन की हर खुशी में शामिल होना चाहती हैं. उनके फर्स्ट शूट से लेकर उनके सेट पर उनकी ढाल बने खड़ी रहना चाहती हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा आया था जब खुशी के फर्स्ट डे शूट पर जान्हवी पहुंची थी लेकिन उन्हें अपने काम के चलते उनका फर्स्ट शॉट मिस करना पड़ा. इस दौरान एक्ट्रेस ने पूरे दिन खूब आंसू बहाए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title="Kantara: 'कांतारा' के मेकर्स की बढ़ी मुसीबत, कोर्ट ने 'वराह रूपम' गाने को लेकर जारी किया ये आदेश" href="https://ift.tt/0GtnYwZ" target="_self">Kantara: 'कांतारा' के मेकर्स की बढ़ी मुसीबत, कोर्ट ने 'वराह रूपम' गाने को लेकर जारी किया ये आदेश</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/3sUeo9V

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post