Tejasswi Prakash ने हाथ में रचाई करण कुंद्रा के नाम की मेहंदी, फोटो देख एक्टर ये कह दी इतनी रोमांटिक बात

<p style="text-align: justify;"><strong>Tejasswi Prakash Karan Kundrra Bonding:</strong> टीवी स्टार्स तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की ज़बरदस्त केमिस्ट्री किसी से छिपी नहीं है. अभी हाल ही में तेजस्वी ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में आप तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की क्यूट सी बॉन्डिंग देख सकते हैं. असल में तेजस्वी की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, उसमें उनकी हथेली पर करण कुंद्रा का नाम लिखा हुआ है. तेजस्वी ने यह नाम मेहंदी से लिखा है.</p> <p style="text-align: justify;">बहरहाल, तेजस्वी द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर करण कुंद्रा ने कमेंट करते हुए लिखा है, &lsquo;हाहाहा, आई लव यू सो मच, यू सिली लिटिल पांडा&rsquo;. वहीं, तेजस्वी द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर कई फैन्स भी कमेंट कर रहे हैं, ऐसे ही एक फैन ने लिखा है, &lsquo;आपके नाम की मेहंदी, जल्दी सगाई करो सर जी&rsquo;.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/cexokOZ" /></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, एक अन्य फैन लिखते हैं, &lsquo;आपका नाम आपकी क्यूट और बेहद खूबसूरत लिटिल पांडा के हाथों पर लिखा है, वे आपसे बहुत प्यार करती हैं&hellip; आप दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी है और एक दूजे के लिए ही बनी है&rsquo;.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/icAm2bC" /></p> <p style="text-align: justify;">पिछले दिनों ऐसी खबर आई थी कि तेजस्वी और करण की सगाई हो गई है. असल में, तेजस्वी एक बड़ी सी डायमंड रिंग पहने हुए नज़र आई थीं जिसके बाद लोगों को ऐसा ऐसा लगा कि यह इंगेजमेंट रिंग है लेकिन बाद में पता चला कि यह एक विज्ञापन का हिस्सा था.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Deepika Kakkar से लेकर Karan Singh Grover तक, इन टीवी स्टार्स को तलाक के बाद दोबारा मिला सच्चा प्यार" href="https://ift.tt/Pg9lZXe" target="_self"><strong>Deepika Kakkar से लेकर Karan Singh Grover तक, इन टीवी स्टार्स को तलाक के बाद दोबारा मिला सच्चा प्यार</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/fe3zlHO

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post