Urfi Javed Emotional: अपने प्री-बर्थडे बैश में इमोशनल हुईं उर्फी जावेद, केक काटते हुए फूट-फूटकर लगीं रोने

<p style="text-align: justify;"><strong>Urfi Javed Got Emotional At Her Pre Birthday Celebration:</strong> उर्फी जावेद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बेबाक सेलिब्रिटीज में से एक हैं. वह अक्सर अपने फैशन के अजीबो-गरीब अंदाज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. कई बार उनका ये फैशन स्टाइल लोगों को पंसद आता है तो कई बार वह इसी के लिए ट्रोल भी हो जाती हैं. हालांकि, उनपर सवाल उठाने वालों को वह बेबाकी से जवाब भी देती हैं. वहीं फिल्हाल उर्फी किसी ओर वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, आने वाले 15 अक्टूबर को उर्फी जावेद 24वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. मगर, इससे 3 दिन पहले ही एक्ट्रेस ने अपना प्री बर्थडे सेलिब्रेशन करना शुरू कर दिया है, जिसकी कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. हाल ही में उर्फी अपना प्री बर्थडे पैपराजियों के बीच मनाती हुई नजर आई थीं. उनके साथ उर्फी ने अपना बर्थडे केक भी कट किया. इस बीच एक झलक और सामने आई है, जहां उन्हें इमोशनल होते देखा गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केक कट करते समय इमोशनल हुईं उर्फी</strong><br />उर्फी जावेद को अब तक लोगों ने फैशन से लाइमलाइट बटोरते, बेबाकी से ट्रोलर्स को जवाब देते या गुस्सा करते कई बार देखा होगा, लेकिन उनकीं आंखों में आंसू शायद ही कभी दिखे हों. मगर ऐसा हुआ जब उर्फी प्री बर्थडे सेलिब्रेशन में अपने दोस्तों का प्यार देखकर इमोशनल हो गईं. उन्होंने इंस्टा स्टोरी में इसकी झलक दिखाई है, जिसमें देखा जा सकता है कि केक कट करते समय उर्फी अचानक से भावुक हो गईं और उनकीं आंखों से आंसू निकल आए. उर्फी का इमोशनल होते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/Z9fFLod" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिन पर दिन बढ़ रही है उर्फी की पॉपुलैरिटी</strong><br />बिग बॉस ओटीटी से चर्चा में आईं उर्फी आए दिन लोगों के बीच लोकप्रिय होती जा रही हैं. अपने रिवीलिंग और अतरंग फैशन सेंस के कारण उन्होंने कई ताने सुने, लेकिन अपनी पहचान बनाने के लिए उर्फी हर परेशानी और ट्रोलिंग्स को नजरअंदाज करती गईं. इंस्टाग्राम पर आज उर्फी के 3 मिलियन से ऊपर फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उर्फी का नया सॉन्ग 'हाय हाय मजबुरी' भी रिलीज हुआ है. इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong> <strong><a href="https://ift.tt/GKYpxdC Jacky Wedding: जल्द सात फेरे ले सकते हैं रकुल प्रीत और जैकी भगनानी? एक्ट्रेस के भाई का बड़ा खुलासा</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/z2USZlL

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post