<p style="text-align: justify;"><strong>Drishyam 2 Box Office Preview: </strong>अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर 'दृश्यम 2' साल की सबसे मचअवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म रिलीज के लिए तैयार है और इसकी एडवांस बुकिंग्स के आंकड़े को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि फिल्म दर्शकों में बज क्रिएट करने में कामयाब रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>एडवांस बुकिंग</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो बुधवार सुबह 11 बजे तक फिल्म की करीब 77 हजार टिकट्स बिक चुकी थी. जो कि किसी भी फिल्म के लिए एक अच्छा आंकड़ा है. फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होगी ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस डेढ़ दिन में इसके आंकड़े में और भी उछाल देखा जा सकता है. आंकड़ों की बात करें तो पीवीआर ने 34,933 टिकट्स बेचे हैं वहीं आईनॉक्स और सिनेपोलिस ने अब तक क्रमश: 27,375 और 14,797 टिकट्स बेचे हैं. वहीं दिन की बात करें शुक्रवार के लिए करीब 38,485 लोगों ने टिकट बुक किए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं शनिवार और रविवार के लिए क्रमश: 22,879 और 15,741 टिकट बुक हुए हैं. ट्रेंड्स को देखकर ऐसा माना जा सकता है कि शनिवार और रविवार के लिए बुक हुए टिकट्स में और भी इजाफा देखा जा सकता है. ऐसे में ये कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 12- 15 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. इसके अलावा रिलीज के बाद माउथ पब्लिसिटी भी फिल्म की कमाई पर प्रभाव डालेगी. ऐसे में शुक्रवार के बाद शनिवार और रविवार कमाई के लिहाज से और भी अधिक महत्वपूर्ण होगा.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/Drishyam2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Drishyam2</a> *advance booking* status at *national chains*… NOTE: Opening Weekend ticket sales… Till Wednesday, 11 am…<br />⭐️ <a href="https://twitter.com/hashtag/PVR?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PVR</a>: 34,933<br />⭐️ <a href="https://twitter.com/hashtag/INOX?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#INOX</a>: 27,375<br />⭐️ <a href="https://twitter.com/hashtag/Cinepolis?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Cinepolis</a>: 14,797<br />⭐️ Total tickets sold: 77,105<br /><br />Day-wise ticket sales…<br />⭐️ F: 38,485<br />⭐️ S: 22,879<br />⭐️ S: 15,741</p> — taran adarsh (@taran_adarsh) <a href="https://twitter.com/taran_adarsh/status/1592761131814162433?ref_src=twsrc%5Etfw">November 16, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>2015 की फिल्म का है सीक्वल</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीक्वल में, तब्बू और अक्षय खन्ना के पूर्व किशोर बेटे की हत्या की जांच के लिए टीम के रूप में दांव अधिक होगा. यह फिल्म 2015 की क्राइम थ्रिलर दृश्यम का सीक्वल है, जो इसी नाम की मोहनलाल-स्टारर मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है. अजय देवगन की दृश्यम 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जबकि दृश्यम की पहली किस्त स्लीपर हिट रही थी, हम इसके सीक्वल के लिए भी यही उम्मीद कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दृश्यम 2: रनटाइम</strong></p> <p style="text-align: justify;">अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित फिल्म को 2 घंटे 33 मिनट के स्वीकृत रन-टाइम के साथ केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा U/A प्रमाणित किया गया था. 'दृश्यम 2' कथित तौर पर 3300 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो रही है और इस थ्रिलर के लिए अग्रिम बुकिंग में प्रतिक्रिया के आधार पर यह संख्या बढ़ सकती है. निर्माताओं ने रिलीज के दिन टिकटों पर 50% छूट की भी घोषणा की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दृश्यम 2: कहानी</strong></p> <p style="text-align: justify;">'दृश्यम', जिसने विजय सालगांवकर को सफलतापूर्वक अपने परिवार को पुलिस की हिरासत से बचाया था, मामले को फिर से खोलने और विजय के कबूलनामे के साथ एक नया मोड़ आएगा, लेकिन क्या वह वास्तव में ऐसा करेगा, यह फिल्म में देखा जाना बाकी है. तब्बू उनसे बदला लेने के लिए और भी हिंसक तरीके से लौटी हैं. खैर, सवाल यह है कि क्या किसी अपराध पर पर्दा डाला जा सकता है? जैसे-जैसे कहानी सात साल बाद समय के साथ आगे बढ़ती है, विजय और उसके परिवार के जीवन अधर में लटकते हुए छिपे हुए सच सामने आ जाते हैं. फिल्म में अजय और तब्बू के अलावा श्रिया सरन, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, रजत कपूर, नेहा जोशी, कमलेश सावंत और योगेश सोमन भी हैं.</p>
from bollywood https://ift.tt/iT5d2We
from bollywood https://ift.tt/iT5d2We
Tags
Bollywood gupsub