हॉलीवुड में एंट्री लेंगे रणबीर कपूर! जानिए 'शमशेरा' एक्टर ने क्या दिया जवाब

<p style="text-align: justify;"><strong>Red Sea International Film Festival 2022:</strong> हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रणबीर कपूर इस साल फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और 'शमशेरा' को लेकर काफी चर्चा में रहे. 'शमशेरा' के जरिए रणबीर कपूर ने लगभग 4 साल बाद बड़ पर्दे पर वापसी की है. इसके अलावा 'ब्रह्मास्त' इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है. हाल ही में रणबीर कपूर सऊदी अरब के जेद्दाह में जारी रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे हैं. इस दौरान रणबीर कपूर ने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर खुलकर बातचीत की है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हॉलीवुड डेब्यू पर बोले रणबीर कपूर</strong></p> <p style="text-align: justify;">रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान रणबीर कपूर की मौजूदगी ने काफी सुर्खियां बटोरी. इस फिल्म फेस्टिवल के दौरान रणबीर कपूर से हॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल पूछा गया. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस सवाल पर रणबीर कपूर ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा है कि- 'मैं अपनी भाषा में फिल्म करने को लेकर काफी कम्फर्ट हूं, क्योंकि ये मुझे बहुत अच्छी तरह से आता है. मौजूदा समय में मुझे अपनी इंडस्ट्री से काफी अच्छे ऑफर मिल रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">ऐसे में मैं इसे छोड़ नहीं सकता और इससे मैं काफी संतुष्ट हूं. इसलिए फिलहाल में आगे के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं और न ही इसके बारे में कभी जिक्र करूंगा.' रणबीर कपूर के इस बयान से ये अदांजा साफ लगाया जा सकता है कि फिलहाल हॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए रणबीर को दिलचस्पी नहीं हैं. गौर करने वाली बात ये है कि रणबीर कपूर की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द 'द हॉर्ट ऑफ स्टोन' के जरिए हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डायरेक्शन के फील्ड में रणबीर को दिलचस्पी</strong></p> <p style="text-align: justify;">इतना ही नहीं रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान रणबीर कपूर ने बताया है कि उन्हें फिल्मों के डायरेक्शन में काफी दिलचस्पी है लेकिन फिल्मों को लिखने का काम उनको बहुत भारी लगता है. रणबीर कपूर के मुताबिक- मैं हमेशा से फिल्मों का निर्माण करना चाहता हूं, लेकिन उनकी स्क्रिप्ट लिखने का साहस मुझमें बिल्कुल नहीं है. आने वाले 10 साल में फिल्मों का डायरेक्शन मेरी योजनाओं में से एक होगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Allu Arjun की 'पुष्पा' के गाने हुए यूट्यूब की मोस्ट वाच्ड लिस्ट में शामिल, नंबर वन पर रहा ये सॉन्ग" href="https://ift.tt/LSyCr27" target="_self">Allu Arjun की 'पुष्पा' के गाने हुए यूट्यूब की मोस्ट वाच्ड लिस्ट में शामिल, नंबर वन पर रहा ये सॉन्ग</a> &nbsp;&nbsp;</strong></p>

from bollywood https://ift.tt/jMbdLP6

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post