Love Again Trailer: प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ का ट्रेलर रिलीज, रोमांटिक-कॉमेडी से Nick Jonas का भी कनेक्शन

<p style="text-align: justify;"><strong>Love Again Trailer Release:</strong> ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक-कॉमेडी &lsquo;लव अगेन&rsquo; का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर के मुताबिक फिल्म काफी इमोशनल लग रही है. सैम ह्यूगन स्टारर &lsquo;लव अगेन&rsquo; प्रियंका चोपड़ा के इर्द-गिर्द बुनी गई है &nbsp;जो अपने प्यार को खो चुकी है. दिलचस्प बात यह है कि प्रियंका के रियल लाइफ हसबैंड सिंगर-एक्टर निक जोनस का भी फिल्म में कैमियो है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इमोशनल कर देगा लव अगेन का ट्रेलर</strong> <br />ट्रेलर की शुरुआत मीरा का रोल प्ले कर रही प्रियंका की झलक के साथ होती है जो अपने बॉयफ्रेंड की मौत के बाद अपनी लाइफ के साथ आगे बढ़ने के लिए स्ट्रग्ल कर रही है. वह पुराने फोन नंबर पर मैसेज भेजती रहती है जिसे अब सैम उर्फ ​​रॉब बर्न्स इस्तेमाल कर रहे हैं. रोब एक जर्नलिस्ट है जो मीरा के ईमानदार और हार्टब्रोकन मैसेज से अट्रैक्ट हो जाता है और उसे कहीं ना कहीं मीरा से प्यार हो जाता है. इसी दौरान रोब को सिंगर सेलीन डायोन के बारे में एक आर्टिकल &nbsp;लिखने का काम सौंपा गया है और वह रोब को मीरा को खोजने में मदद करती है. रोब और मीरा एक ओपेरा नाइट में मिल जाते हैं लेकिन, रोब अब इस बात के लिए स्ट्रगल करता है कि वह मीरा के साथ प्यार में पड़ने के बारे में कैसे कबूल करे.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="LOVE AGAIN - Official Trailer (HD)" src="https://www.youtube.com/embed/CQDXtD2HJAs" width="530" height="300" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब रिलीज होगी &lsquo;</strong><strong>लव अगेन&rsquo;</strong><br />लव अगेन की कहानी यही है, "क्या होगा अगर रेडम टेक्स्ट मैसेज आपकी लाइफ के प्यार की वजह बने? &lsquo;लव अगेन&rsquo; का डायरेक्शन जिम स्ट्रॉस ने किया है. ये फिल्म 12 मई &nbsp;2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. करोलिन हर्फर्थ द्वारा 2016 की जर्मन फिल्म एसएमएस फर डिच पर बेस्ड इस फिल्म का टाइटल पहले टेक्स्ट फॉर यू एंड इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी था. फिल्म Screen Gems ने प्रोड्यूस की है और Sony Pictures ने इसे डिस्ट्रिब्यूट किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/8ZDOUFt Hardik Wedding Photos: वैलेंटाइन डे पर हार्दिक पांड्या ने वाइफ नताशा स्टेनकोविक से फिर रचाई शादी, सामने आई कपल की वेडिंग फोटोज</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/aWEGq39

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post