Holi 2023: होली का त्योहार जब बॉलीवुड की इन फिल्मों में बन गया बड़ा ट्विस्ट, एक सीन के बाद बदल गई कहानी

<p style="text-align: justify;"><strong>Holi 2023:</strong> रंगों के त्योहार होली को आम और खास हर कोई पूरे जोश के साथ सेलिब्रेट करता है. हिंदी सिनेमा के रुपहले पर्दे पर भी इस त्योहार की खूब धूम रही है. यहां तक कि बॉलीवुड की कई फिल्मों में ये रंगों से भरा ये त्योहार कहानी के लिए बेहद अहम रहा है. दरअसल कई फिल्मों में होली के सॉन्ग या सीन के बाद ऐसा ट्विस्ट आया की रोमांच ही बढ़ गया. चलिए यहां आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनमें होली का त्योहार कहानी में नया मोड़ लाया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शोले (1975)</strong>&nbsp; <br />हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्मों में से एक &lsquo;शोले&rsquo; का होली सॉन्ग आज भी बेहद पॉपुलर है. फिल्म के गाने &lsquo;होली के दिन दिल मिल जाते हैं&rsquo; में जमकर अबीर गुलाल उड़ाकर हेमा मालिनी, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन नाचते गाते दिखाई देते हैं लेकिन इसी होली सॉन्ग के बाद कहानी में ट्विस्ट आता है. दरअसल होली के दिन ही फिल्म में गब्बर सिंह यानी अमजद खान रामगढ़ गांव पर धावा बोल देता है और जय-वीरू को बंधक भी बना लेता है हालांकि दोनों खुद को छुड़ा भी लेते हैं. लेकिन इसी के बाद जय-वीरू के सामने खुलासा होता है कि संजीव कुमार के दोनों हाथ गब्बर सिंह ने कटवा दिए थे. इसके बाद फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है. &lsquo;शोले&rsquo; में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी, संजीव कुमार और अमजद खान ने अहम रोल निभाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="Holi Ke Din Dil Khil Jate Hain | Sholay Song (1975) | Hema Malini | Dharmendra | Holi Song" src="https://www.youtube.com/embed/ny4ULrtIkUQ" width="1128" height="634" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिलसिला (1981)</strong><br />1981 में आई फिल्म &lsquo;सिलसिला&rsquo; का होली सॉन्ग &lsquo;रंग बरसे भीगे चुनर वाली&rsquo; रंगों से भरे त्योहार पर बजने वाला सबसे पॉपुलर ट्रैक है. गाने में अमिताभ बच्चन भांग पीकर फिल्म में रेखा के साथ जमकर होली खेलते हैं. ये गाना फिल्म की कहानी के लिए टर्निंग पॉइंट रहा. दरअसल इसी सॉन्ग के दौरान अमिताभ और रेखा किसी और से शादीशुदा होने के बावजूद एक दूसरे के करीब आते हैं. इसी के साथ दोनों के अतीत से पर्दा भी उठ जाता है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="Rang Barse full song with lyrics in hindi, english and romanised." src="https://www.youtube.com/embed/KaMiaVtUCmg" width="1128" height="634" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>दामिनी (1993)</strong> <br />दामिनी फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी. इस फिल्म में होली का सीन कहानी के लिए टर्निंग पॉइंट बनता है और इसी के साथ फिल्म में कोर्टरूम ड्रामा शुरू होता है. दरअसल फिल्म में होली के दिन शेखर यानी ऋषि कपूर का छोटा भाई अपने दोस्तों के साथ घर की नौकरानी का रेप करता है. ये सब शेखर की पत्नी दामिनी यानी मीनाक्षी शेषाद्री अपनी आंखों से देखती हैं लेकिन वह कोई मदद नहीं कर पाती हैं. फिल्म में होली के दिन हुई घटना के बाद कहानी में बदलाव आता है, दामिनी अपने देवर की करतूत की सजा दिलाना चाहती हैं और उर्मी को इंसाफ दिलाना चाहती है जबकि उसके ससुराल वाले उसे चुप रहने के लिए कहते हैं. लेकिन दामिनी अपने दिल की सुनती है. इस दौरान उसे काफी तकलीफ भी उठानी पड़ती है. फिल्म&nbsp; ऋषि कपूर मीनाक्षी शेषाद्री, सनी देओल और अमरीश पुरी ने अहम रोल प्ले किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="Damini | Iconic Scenes | Sunny Deol, Meenakshi Sheshadri, Amrish Puri" src="https://www.youtube.com/embed/D8cunLv1yJs" width="1128" height="634" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>मोहब्बतें (2000)</strong><br />मोहब्बतें फिल्म में भी होली सीन कहानी में ट्विस्ट लाता है. दरअसल फिल्म में गुरुकुल के प्रिंसिपल बने अमिताभ बच्चन कॉलेज में स्टूडेंट्स के होली खेलने के खिलाफ हैं. वहीं होली के त्योहार के दिन फिल्म में ट्विस्ट आता है जब म्यूजिक टीचर आर्यन मल्होत्रा यानी शाहरुख खान गुरुकुल के प्रिंसिपल को समझाने के लिए उन्हें होली का टीका लगाते हैं. फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बागबान (2003)</strong><br />फिल्म बागबान के&nbsp;होली सॉन्ग खेले रघुवीरा&nbsp;के बिना ये त्योहार फीका लगता है. लेकिन फिल्म में ये गाना स्टोरी के लिए टर्निंग पॉइंट बनता है. दरअसल इस गाने के बाद राज मल्होत्रा यानी अमिताभ बच्चन और पूजा मल्होत्रा यानी हेमा मालिनी के चार बच्चे ये तय करते हैं कि वे अपने मां-बाप को बारी-बारी से रखेंगे. इस गाने के बाद ही फिल्म में पति-पत्नी बने अमिताभ और हेमा को बच्चे एक दूसरे से अलग कर देते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="Hori Khele Raghuveera | Baghban | Baghban | Alka, Sukhwinder, Udit, Amitabh | Aadesh, Uttam | Sameer" src="https://www.youtube.com/embed/f6iRVq_WsdY" width="1128" height="634" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/L8yg3KO' से लेकर 'Rang Rasiya' तक... ओटीटी पर उठाएं इन बॉयोपिकफिल्मों का लुफ्त</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/NEQYVta

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post