<p style="text-align: justify;"><strong> KRK On Zwigato:</strong> कॉमेडियन कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज्विगाटो’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.कपिल की इस फिल्म को लेकर काफी बज था लेकिन ‘ज्विगाटो’ ने सारी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए ओपनिंग डे पर ही टिकट खिड़की पर दम तोड़ दिया था. तब से फिल्म बेहद खराब परफॉर्म कर रही है. आलम ये है कि 'ज्विगाटो' को अब थिएटर में ऑडिंयस मिलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में ‘ज्विगाटो’ कमाई भी नहीं कर पा रही है. वहीं खुद को क्रिटिक्स कहने वाले कमाल आर खान उर्फ केआरके ने भी कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का मजाक उड़ाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केआरके ने ‘</strong><strong>ज्विगाटो’</strong><strong> के कलेक्शन का उड़ाया मजाक</strong><br />केआरके ने कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ की कमाई का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है, “ कपिल शर्मा ने इतिहास रच दिया है. उनकी फिल्म ‘ज्विगाटो’ ने मंगलवार को 7500 रुपये बटोरे! पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई.”</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Kapil Sharma has created the history. His film <a href="https://twitter.com/hashtag/Zwigato?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Zwigato</a> collected Rs.7500 on Tuesday (Today)! Huge congratulations to entire team.🤪😁😁</p> — KRK (@kamaalrkhan) <a href="https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1638214498359160832?ref_src=twsrc%5Etfw">March 21, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>‘</strong><strong>ज्विगाटो’ </strong><strong>बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप<br /></strong>एक्टर-डायरेक्टर नंदिता दास ने ‘ज्विगाटो’ का निर्देशन किया है. फिल्म में कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी ने दमदार एक्टिंग क है बावजूद इसके ‘ज्विगाटो’ को ऑडियंस ने पूरी तरह नकार दिया है. वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो पहले दिन ज्विगाटो’ महज 43 लाख रुपये का कारोबार कर पाई. दूसरे दिन फिल्म ने 62 लाख रुपये का कलेक्शन किया. तीसरे दिन फिल्म की कमाई 75 लाख रुपये रही. चौथे दिन ज्विगाटो का कलेक्शन महज 25 लाख रुपये था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>‘</strong><strong>ज्विगाटो’ </strong><strong>एक डिलीवरी बॉय की कहानी है</strong><br />‘ज्विगाटो’ फिल्म एक डिलीवरी बॉय की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में मानस के किरदार में कपिल शर्मा पर उनके पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठाने का बोझ है. मानस की कोरोना काल के दौरान फैक्ट्री की नौकरी चली जाती है और वह घर का खर्चा चलाने के लिए डिलीवरी बॉय बन जाता है. इसके बाद उसकी लाइफ 5 स्टार रेटिंग और प्रोत्साहन के बीच झूलती रहती है. यही फिल्म की कहानी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/IEBj216 Chatterjee vs Norway BO Collection: ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप, पांचवे दिन किया महज इतना कलेक्शन</strong></a></p>
from bollywood https://ift.tt/DUk1top
from bollywood https://ift.tt/DUk1top
Tags
Bollywood gupsub