<p style="text-align: justify;"><strong>Aamir Khan Reena Dutta Love Story: </strong>वह फिल्में पूरी शिद्दत से करते हैं. उनकी यही शिद्दत उनके रिश्तों में भी नजर आती है. बात हो रही है बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान की, जो अपने पहले प्यार के लिए बेहद जुनूनी थे. दरअसल, आमिर खान का पहला प्यार रीना दत्ता थीं, जिनसे उन्होंने शादी भी की थी. हालांकि, शादी के 16 साल बाद उन्होंने अपने उसी पहले प्यार से सारे नाते तोड़ लिए. आइए मोहब्बत के इस सागर में आए उफान से लेकर उसके शांत होने तक के सफरनामे से रूबरू होते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मानने के लिए तैयार नहीं थीं रीना</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आमिर खान और रीना दत्त पड़ोसी थे. दोनों अक्सर अपने-अपने घरों की खिड़की में नजर आते और एक-दूसरे को घंटों निहारते थे. दरअसल, आमिर खान तो रीना को पसंद करने लगे थे, लेकिन रीना के दिल में आमिर की मोहब्बत का दीया तब तक जल नहीं पाया था. एक दिन आमिर ने अपनी हिम्मत जुटाई और रीना को प्रपोज कर दिया. बता दें कि पहली बार में ही रीना ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया. आमिर ने हिम्मत नहीं हारी और वह बार-बार कोशिश करते रहे. आखिर में सफलता उनकी झोली में आ गिरी, क्योंकि रीना ने उनकी मोहब्बत कबूल कर ली थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आमिर ने लिखी थी अपने खून से चिट्ठी</strong></p> <p style="text-align: justify;">आमिर के सिर पर रीना का इश्क इस कदर चढ़ा हुआ था कि वह कुछ भी करने के लिए तैयार थे. यही वजह है कि उन्होंने रीना को इंप्रेस करने के लिए खून से चिट्ठी भी लिखी थी, लेकिन इस हरकत से रीना नाराज हो गईं. उन्होंने आमिर खान से साफ-साफ कह दिया था कि वह दोबारा इस तरह की हरकत कभी न दोहराएं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिर मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने कर दी बगावत</strong></p> <p style="text-align: justify;">आमिर खान मुस्लिम थे, जबकि रीना हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती थीं. ऐसे में आमिर के घरवाले इस शादी के लिए कतई तैयार नहीं थे. ऐसे में दोनों ने घर छोड़ दिया और साल 1986 में 18 अप्रैल के दिन शादी के बंधन में बंध गए. इसके बाद उनका प्यार परवान चढ़ने लगा, लेकिन कुछ समय बाद इस रिश्ते में दूरियां आने लगीं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>... 16 साल बाद हुआ तलाक</strong></p> <p style="text-align: justify;">रीना से शादी के बाद आमिर खान का करियर सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगा. जब वह दिल चाहता है फिल्म में प्रीति जिंटा के साथ काम कर रहे थे, तब उनके और प्रीति के अफेयर की खबरें चर्चा में थीं. इससे रीना बेहद नाराज हो गईं और आमिर से अलग रहने लगीं. हालांकि, कुछ समय बाद प्रीति जिंटा और आमिर अलग हो गए, जिससे रीना ने राहत की सांस ली. रीना के लिए असली मुसीबत उस वक्त आई, जब लगान की शूटिंग के दौरान आमिर खान और किरण राव एक-दूसरे के करीब आए. इससे रीना और आमिर के बीच दूरियां बढ़ने लगीं और साल 2002 में उन्होंने तलाक ले लिया. </p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/vJYr18j Ki Raat के सेट पर फहमान खान संग शूटिंग करते हुए घायल हुईं सुंबुल तौकीर</strong></a></p>
from bollywood https://ift.tt/BH02Elt
from bollywood https://ift.tt/BH02Elt
Tags
Bollywood gupsub