Ajay Devgn से मुलाकात के पहले किसी और के प्यार में गिरफ्तार थीं Kajol, बताया- दूसरी बार इश्क का हाल

<p style="text-align: justify;"><strong>Kajol And Ajay Devgn First Meeting:</strong> काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) बॉलीवुड के पावर कपल में से एक रहे हैं. दोनों के शादी के 24 साल से अधिक हो गए हैं और इनके दो बच्चे न्यासा और युग हैं. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में काजोल ने पति के साथ अपने शुरुआती रोमांस के किस्सों के कई राज खोलें, साथ ही ये भी बताया कि जब वो अजय देवगन से मिली थीं तब वो किसी और को डेट कर रही थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अजय देवगन से पहले किसी और को डेट करती थीं काजोल</strong></p> <p style="text-align: justify;">काजोल ने खुलासा किया कि जब वो पहली बार अजय से फिल्म के सेट पर मिली थीं, तब वो किसी और को डेट कर रही थीं जोकि काफी हैंडसम था. अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान हम अच्छे दोस्त बन गए. हमारे बीच बातें शुरू हुईं और फिर हम दोस्ती से थोड़ा आगे बढ़ गए. जब हमारे बीच अच्छी बातें शुरू हुईं, तो हमने अपने पार्टनर को छोड़ दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शादी के बाद चीजें नहीं थीं आसान</strong></p> <p style="text-align: justify;">अपनी सफल शादी का राज खोलते हुए काजोल ने कहा, ये आसान नहीं' था. दो बच्चों की मां के साथ शादीशुदा होने की हर जिम्मेदारी को पूरा करना. बहुत कुछ करना होता है.' काजोल ने शादी के बाद खुद में काफी बदलाव किए. उन्होंने कहा, ' वो वैसी नहीं हैं जैसी 21 साल पहले थीं. न ही अजय वैसा हैं जैसे वो 30 साल के थे.'</p> <p style="text-align: justify;">वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल (Kajol) 'लस्ट स्टोरीज 2' और 'सरजमीन' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. पिछली बार 'सलाम वेंकी' में उनकी अहम भूमिका देखने को मिली थी, वहीं अजय देवगन (Ajay Devgn) की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'भोला' रिलीज हुई. इसके अलावा 'मैदान', 'सिंघम अगेन', 'औरों में कहां दम था' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title="Shaakuntalam First Review: सामांथा रुथ प्रभु की 'शाकुंतलम' का फर्स्ट रिव्यू हुआ आउट, जानिए- कैसी लगी लोगों को फिल्म" href="https://ift.tt/Df6Lk5F" target="_self">Shaakuntalam First Review: सामांथा रुथ प्रभु की 'शाकुंतलम' का फर्स्ट रिव्यू हुआ आउट, जानिए- कैसी लगी लोगों को फिल्म</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/ATlWk0w

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post