<p style="text-align: justify;"><strong>Amitabh Bachchan Latest Tweet: </strong>अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इंडियन सिनेमा के उन चुनिंदा सितारों में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. बॉलीवुड से लेकर सामाजिक और राजनीतिक हर मुद्दे पर वो अपने विचार रखते हैं. इतना ही नहीं अपने पिता की कविताएं और अपनी लिखी लाइनें भी वो यहां साझा करते हैं. फैंस भी उनके पोस्ट का इंतजार करते हैं. वहीं उनकी पोस्ट में कुछ गलती हो जाए तो उनके चाहने वाले उनमें सुधार की भी सलाह देते हैं, जिसके बाद अब बिग बी ने ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) से हाथ जोड़ कर एक गुजारिश की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिग बी ने ट्विटर के मालिक से की ये गुजारिश</strong></p> <p style="text-align: justify;">अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर बीती रात एक पोस्ट किया. बिग बी का ये पोस्ट ट्विटर के मालिक के नाम है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'अरे, ट्विटर के मालिक भैया ये ट्विटर पे एक एडिट बटन भी लगा दो प्लीज!!! बार बार जब ग़लती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा ट्वीट, डिलीट करना पड़ता है, और ग़लत ट्वीट को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है. हाथ जोड़ रहे हैं.'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">T 4622 - अरे, Twitter मालिक भैया , ये Twitter पे एक Edit button भी लगा दो please !!!<br />बार बार जब ग़लती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा Tweet, delete करना पड़ता है, और ग़लत Tweet को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है । <br />हाथ जोड़ रहे हैं 🙏</p> — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) <a href="https://twitter.com/SrBachchan/status/1648744150840541184?ref_src=twsrc%5Etfw">April 19, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पोस्ट एडिट के लिए मांगा बटन</strong></p> <p style="text-align: justify;">अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट की खूब चर्चा हो रही है. वहीं उनके कुछ चाहने वाले उन्हें सलाह भी दे रहे है. एक ने लिखा, 'थोड़ा सतर्क होकर ट्वीट किया कीजिए.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'गलती ना हो इसका ध्यान रखें,' बता दें, बिग बी ने ये ट्वीट 19 अप्रैल को देर रात 11:13 मिनट पर किया था. </p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें, अमिताभ बच्चन अपने ट्विट्स को नंबर भी देते हैं. जैसा की उनके लेटेस्ट ट्वीट के आगे T 4622 लिखा है. कई बार इन नंबर को भी लिखने में गलती हो जाती है. हर कोई जानता है कि ट्वीट पोस्ट होने के बाद एडिट नहीं हो सकता, डिलीट करना ही उसका समाधान है. यही वजह है कि बिग बी इसे लिए एडिट बटन की डिमांड कर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उम्र बढ़ने के साथ-साथ और एक्टिव होते जा रहे हैं. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर भी वो पूरी तरह से सक्रीय हैं. 'गुडबाय' और 'ऊंचाई' के बाद उनकी तमाम फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. 'गणपत', 'घूमर', 'प्रोजेक्ट के', 'बटरफ्लाई' उनकी अपकमिंग फिल्में हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title="टी-सीरीज के प्रोड्यूसर Vinod Bhanushali के घर-दफ्तर पर IT की रेड, टैक्स चोरी का है आरोप" href="https://ift.tt/W3f0ytV" target="_self">टी-सीरीज के प्रोड्यूसर Vinod Bhanushali के घर-दफ्तर पर IT की रेड, टैक्स चोरी का है आरोप</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/thT2E4N
from bollywood https://ift.tt/thT2E4N
Tags
Bollywood gupsub