IPL 2023: RCB की जीत के बाद Anushka Sharma ने पति Virat Kohli के साथ ऐसे मनाया जश्न, तस्वीर आई सामने

<p style="text-align: justify;"><strong>Anushka Sharma Celebration With Viral Kohli:</strong> बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक डार्लिंग वाइफ हैं, जो अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) को चीयर करने का कोई मौका नहीं गंवाती हैं. चाहे मैदान में इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली का साहस बढ़ाने की बात हो या फिर उनकी जीत का जश्न मनाना हो, वह फुल वाइफ गोल्स देती हैं. हाल ही में, विराट कोहली की आईपीएल टीम &lsquo;रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर&rsquo; (Royal Challengers Bangalore) की जीत के बाद अनुष्का उनके साथ जश्न मनाती दिखीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आरसीबी की जीत पर अनुष्का शर्मा</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, आईपीएल (IPL 2023) में आरसीबी की टीम ने 15 अप्रैल 2023 को दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हरा दिया था. इस मैच को देखने अनुष्का शर्मा भी गई थीं. ऐसे में जैसे ही आरसीबी ने ये मैच जीती, अनुष्का ने इंस्टा स्टोरी पर ये स्पेशल मोमेंट को कैद किया और फैंस के साथ शेयर कर दिया और साथ ही विक्ट्री लिख दी. यही नहीं, इसके बाद उन्होंने अपने पति के साथ पार्टी भी की.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/wVjQgif" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>अनुष्का ने आरसीबी की जीत का मनाया जश्न</strong></p> <p style="text-align: justify;">जीत के बाद अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ खास अंदाज में जश्न मनाया. अनुष्का ने इंस्टा स्टोरी पर विराट के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें विराट जूस और वह पानी पीते हुए नजर आ रही हैं. ब्लैक कैजुअल टी-शर्ट में अनुष्का प्यारी लग रही हैं, वहीं विराट भी स्काई ब्लू टीशर्ट में अच्छे लग रहे हैं. इस फोटो के साथ अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, &ldquo;मैच के बाद सेश-स्पार्कलिंग पानी पीते हुए. हम पार्टी हार्डली करते हैं.&rdquo; इसके साथ उन्होंने मजेदार इमोजी भी शेयर की.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/IBue6no" /></p> <p style="text-align: justify;">वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा 5 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. वह &lsquo;जीरो&rsquo; के बाद जल्द ही फिल्म &lsquo;चकड़ा एक्सप्रेस&rsquo; में क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के किरदार में दिखाई देंगी. इस फिल्म को उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस &lsquo;क्लीन स्लेट फिल्म्स&rsquo; के बैनर तले बनाया जा रहा है. अब उनकी प्रोडक्शन कंपनी उनके भाई कर्नेश अकेले संभालते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong><a href="https://ift.tt/zJ2L9Mi देखकर लगता था डर, 6 साल तक नहीं की फोन पर बात...&rsquo;, सालों मानसिक बीमारी से जूझे Honey Singh, अब छलका दर्द</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/sLFcToP

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post