<p style="text-align: justify;"><strong>Palak Tiwari Clarification on Salman Drees Rule:</strong> सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से पलक तिवारी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में इंटरनेट पर अपनी एक स्टेटमेंट से हलचल मचा दी थी. पलक ने खुलासा किया था कि सलमान खान ने रुल्स बनाए हैं कि फिल्म सेट पर लड़कियां किस तरह के आउटफिट्स में रहेंगी. वहीं अब अपने इस बयान पर पलक ने सफाई दी है और कहा कि उनकी स्टेटमेंट का गलत मतलब निकाला गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पलक तिवारी ने अपने बयान पर दी सफाई</strong><br />पलक ने अपने लेटेस्ट बयान में कहा, “इसे रियली गलत समझा गया है. मैं बस इतना कहना चाहती थी कि मैंने अपने लिए कुछ गाइडलाइंस तय की हैं कि कैसे ऐसे लोगों के साथ कपड़े पहने जाएं जो मुझसे काफी सीनियर हैं. जिन्हें आइडियलाइज करते हुए मैं बड़ी हुई हूं. सलमान सर निश्चित रूप से उनमें से एक हैं.”</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पलक ने सेट पर सलमान खान के ड्रेस रूल का किया था खुलासा</strong><br />दरअसल सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान पलक तिवारी ने खुलासा किया था कि वह पहली बार सलमान खान के साथ काम नहीं कर रही हैं. इससे पहले वह 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में एक्टर को असिस्ट कर चुकी हैं. इसी दौरान पलक ने कहा था, “ जब मैं ‘अंतिम’ में सलमान सर को असिस्ट कर रही थी तो मुझे नहीं लगता कि बहुत से लोग यह जानते हैं कि सलमान सर का एक रूल था कि कोई भी लड़की का मेरे सेट पर नेकलाइन ऊपर होनी चाहिए. सभी लड़कियों को अच्छी तरह से कपड़ों से कवर होना चाहिए. तो मेरी मां ने मुझे (सेट पर जाते हुए) प्रॉपर शर्ट, जॉगर्स और कवर्ड सब कुछ में देखा, वह ऐसी थी, 'तुम कहाँ जा रहे हो? तुमने इतने अच्छे कपड़े कैसे पहने हैं?’ मैंने कहा मैं सलमान सर के सेट पर जा रही हूं. वह 'वाह, बहुत अच्छा' जैसी थीं,"</p> <p style="text-align: justify;"><strong>‘</strong><strong>किसी का भाई किसी की जान’</strong><strong> से डेब्यू कर रही हैं पलक</strong><br />दिलचस्प बात यह है कि पलक तिवारी सलमान खान स्टारर ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू कर रही हैं. ये फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और विनाली भटनागर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ढेर सारा एक्शन, रोमांस और फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/pakistani-actor-adnan-siddiqui-trolled-priyanka-chopra-for-telling-sharmeen-obaid-chinoy-as-south-asian-2383627"><strong>पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने Priyanka Chopra को किया ट्रोल, इस वजह से नॉलिज सुधारने का दिया ज्ञान</strong></a></p>
from bollywood https://ift.tt/Bo3Qa48
from bollywood https://ift.tt/Bo3Qa48
Tags
Bollywood gupsub