<p style="text-align: justify;"><strong>Poonam Dhillon Unknown Facts: </strong>किसी भी व्यक्ति को किस्से कहानियां सुनना बेहद पसंद होता है और अगर वह किस्सा बॉलीवुड से जुड़ा हो तो लोगों को मजा ही आ जाता है. बॉलीवुड की रंगीन दुनिया के इन किस्सों में मिर्च-मसाला लगाने का काम शुरुआत से ही किसी अभिनेत्री की लव लाइफ ने किया है. बी-टाउन के उन्हीं किस्सों में से आज हम आपके लिए एक ऐसी अभिनेत्री का किस्सा निकालकर लाए हैं, जिसने अपने पति की 'आशिकी' को थामने के लिए अजीब-ओ-गरीब कदम उठाया था. हालांकि, उनका यह दांव उल्टा पड़ गया और दोनों की शादी टूट गई थी. आज हम आपको हिंदी सिनेमा की खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जब इश्क में टूटीं पूनम</strong></p> <p style="text-align: justify;">अपने जमाने की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक पूनम ढिल्लों का नाम हर किसी की जुबान पर रहता था. फिल्म पर्दे पर पहली ही फिल्म में अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में उतरने वाली पूनम ढिल्लों वैसे तो कई बार इश्क में गिरफ्तार हुईं. लेकिन जिसे 'बेपनाह' प्यार कर उसकी 'बीवी-ओ-बीवी' कहलाईं उसके 'रोमांस' ने अभिनेत्री का दिल तोड़ दिया. दिल के टुकड़ों को समेटकर जब पूनम ने पति को लाइन पर लाने की 'कसम' खाई तो पूरा दांव ही उल्टा पड़ गया था. कैसे… वह आगे पता लगेगा...</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पति से पहले दो सितारों के साथ लड़ीं पूनम की आंखें</strong></p> <p style="text-align: justify;">पूनम की जिंदगी में कई सितारे आए और गए, लेकिन उन्होंने हमसफर बनाने के लिए सिर्फ और सिर्फ अशोक थकेरिया को चुना था. अशोक से मिलने से पहले पूनम ढिल्लों की जिंदगी में दो लोगों ने दस्तक दी थी. पहले अभिनेत्री की दूसरी फिल्म 'नूरी' के निर्देशक रमेश तलवार थे, जिनसे शूटिंग के दौरान बढ़ती करीबियों ने पूनम को उनके इश्क में डुबो दिया था. हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों की राहें जुदा हो गईं. फिर पूनम राज सिप्पी की 'लैला' बनीं, लेकिन अभिनेत्री उनका शादीशुदा जीवन बर्बाद नहीं करना चाहती थीं. वह यह नहीं चाहती थीं कि किसी का परिवार उनकी वजह से टूटे और यही वजह थी कि पूनम ने उनसे सारे संबंध खत्म कर लिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिर अशोक ने मारी एंट्री</strong></p> <p style="text-align: justify;">अपने पिता को खोने के दर्द को झेल रहीं पूनम की जिंदगी में उदासी हटाकर रंग भरने का काम उनसे होली पार्टी में टकराए अशोक थकेरिया ने किया. पहले दोस्ती हुई, फिर प्यार और आखिर में शादी. शादी के बाद पूनम और अशोक के एक बेटा-बेटी भी हुए. दोनों अपनी खुशहाल जिंदगी बिता रहे थे कि एक ऐसा तूफान आया, जिसमें उनका बसा बसाया घर ताश के पत्तों की तरह ढह गया. बच्चों के जन्म के बाद अशोक ने पूनम को समय देना कम कर दिया, जिसके बाद अभिनेत्री परेशान रहने लगीं. उन्होंने पता लगाया तो ऐसी जानकारी मिली, जिससे वह टूट गईं. पूनम ढिल्लों को 1994 में पता लगा कि अशोक का किसी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है और पति को सुधारने के लिए अभिनेत्री ने भी बाहर इश्क ढूंढने की ठान ली.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अशोक को राह पर लाने के लिए बिछाई बिसात</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके अंजाम से अंजान पूनम ढिल्लों ने पति को वापस पाने के लिए ऐसी बिसात बिछाई, जिसमें आगे चलकर उन्हें खुद ही शह और मात मिली. दरअसल, पूनम ढिल्लों को लगा था कि अगर वह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करेंगी तो उनके पति अशोक को फर्क पड़ेगा और वह उनके पास वापस लौट आएंगे. किस्मत का खेल देखिए जनाब, ऐसा कुछ नहीं हुआ और बिगड़ते हालात के कारण पूनम को 1997 में तलाक लेना पड़ा. अशोक से तलाक लेने के बाद पूनम ने अपने दोनों बच्चों की कस्टडी का जिम्मा खुद उठाया और उनकी परवरिश भी खुद ही की.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/i9NIYsx Gupta Birthday: रंग की वजह से कई बार झेला रिजेक्शन, फिर झांसी की रानी बन घर-घर में छाईं उल्का</strong></a></p>
from bollywood https://ift.tt/BqYjivJ
from bollywood https://ift.tt/BqYjivJ
Tags
Bollywood gupsub