<p style="text-align: justify;"><strong>Priyanka Chopra Daughter:</strong> प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती के काफी करीब हैं. वो अक्सर अपनी बेटी के साथ बिताए पल सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बेटी मालती के पैदा होने के बाद के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है. उन्होंने बताया कि मालती के इस दुनिया में आने का पता चलने पर उनका क्या हाल हो गया था. इस वक्त उन्हें निक ने काफी संभाला. फिर जब निक और प्रियंका की लाडली मालती 100 दिन बाद एनआईसीयू से घर आईं तो एक्ट्रेस बेटी को देखने के लिए हर कुछ पल में उसके पास पहुंच जाया करती थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मालती के पैदा होने पर प्रियंका का हो गया था ये हाल</strong><br />हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती के पैदा होने की समय की बात याद करते हुए कहा, 'ये मेरे पति की स्ट्रैंथ का बेहतरीन उदाहरण है. मैं एक तरह से.. जैसे चुप हो गई थी, मुझे नहीं पता था कि कैसे रिएक्ट करूं. मुझे याद है कि निक ने मुझे मेरे कंधों से पकड़ रखा था, मैंने कहा, बस मुझे बताओ कि क्या करना है, क्योंकि मुझे नहीं पता कि क्या करना है. निक ने उस वक्त मुझे कहा था. बस मेरे साथ कार में बैठो और हम हॉस्पिटल के लिए निकल गए.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पेरेंट्स की नजरों से दूर नहीं जाती मालती</strong><br />प्रियंका ने आगे कहा, 'जब से वो पैदा हुई है तभी से वो हम दोनों में से किसी के साथ जरुर रही है. वो कभी अकेली नहीं रही. मुझे नहीं लगता कि ये हमारी परीक्षा थी. मुझे लगता है कि ये उसकी परीक्षा थी, मुझे बहुत पहले ही एहसास हो गया था कि मेरे पास डरने या कमजोर होने का ऑप्शन नहीं है, क्योंकि वो डरी हुई और कमजोर थी. मुझे उसकी मां के रूप में उसकी ताकत बनना था. मुझे उसे हर पल ये महसूस कराने की जरूरत थी कि वो अकेली नहीं है...वो हमारे पास है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बेटी के लिए रात को जाग जाती थीं प्रियंका चोपड़ा</strong><br />बेटी के घर आने के बाद का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए प्रियंका ने आगे कहा, 'आप जानते हैं कि आपका बच्चा जीवित है, क्योंकि आप उनके दिल की धड़कन (मॉनिटर पर) देख सकते हैं. मैं कई दिनों तक सो नहीं पाई, क्योंकि अब अचानक वो बिना मॉनिटर के घर आ गई थी. मैं उसके सीने पर कान लगा देता थी. मैं हर दो मिनट में जाग जाती थी. ये देखने के लिए कि वो ठीक है या नहीं. हफ्तों तक ऐसा चलता रहा.'</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि मालती की प्रि-मैच्योर डिलीवरी हुई थी. जिसके चलते उन्हें 100 दिनों तक एनआईसीयू में रखा गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Upcoming OTT Show and Films: सिटाडेल से लेकर दसरा तक, इस हफ्ते OTT पर मिलेगी एंटरटेनमेंट की फुल डोट- List" href="https://ift.tt/no72ZYu" target="_blank" rel="noopener">Upcoming OTT Show and Films: सिटाडेल से लेकर दसरा तक, इस हफ्ते OTT पर मिलेगी एंटरटेनमेंट की फुल डोट- List</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/DkPmhRp
from bollywood https://ift.tt/DkPmhRp
Tags
Bollywood gupsub