<p style="text-align: justify;"><strong>Priyanka Chopra On Bollywood Casting:</strong> पिछले महीने प्रियंका चोपड़ा जोनस ने उस वक्त खलबली मचा दी थी जब उन्होंने डर्टी पॉलिटिक्स की वजह से बॉलीवुड छोड़ने का खुलासा किया था. वहीं एक न्यूज पोर्टल को दिए एक नए इंटरव्यू में ग्लोबल स्टार ने बॉलीवुड में पॉलिटिक्ट और ड्रामा को खत्म करने और न्यू कमर्स के लिए एक पॉजिटिव वर्कप्लेस एनवायरमेंट बनाने के बारे में बात की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बॉलीवुड में कास्टिंग को लेकर प्रियंका ने क्या कहा?</strong><br />इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने इस फैक्ट को एक्सेप्ट किया कि इंडस्ट्री ने पिछले 5 से 10 सालों में एक अहम बदलाव देखा है. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में बाहर से नए टैलेंट आ रहे हैं. ऐसा तब नहीं था जब उन्होंने पहली बार शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि अपॉर्चुनिटी और वर्कप्लेस के आसपास बातचीत होनी चाहिए और कास्टिंग मैरिट के बेस पर होनी चाहिए. किसी भी कैंप को कास्टिंग पर रूल नहीं करना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रियंका ने अपनी जनरेशन के एक्टर्स को बदलाव के लिए दिया क्रेड़िट</strong><br />उन्होंने यह भी कहा कि कास्टिंग इस बात पर भी डिपेंड होनी चाहिए कि ऑडियंस किसे देखना चाहती है. उन्होंने इंडस्ट्री के बाहर से नए चेहरों को देखने में सक्षम होने के लिए एक्साइटमेंट भी जाहिर की. उन्होंने अपनी जनरेशन के उन एक्टर्स को भी क्रेडिट दिया जिन्होंने इसके लिए लड़ाई लड़ी और जिसके कारण हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की फंक्शनैलिटी में भारी बदलाव आया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंट</strong><br />प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी इंटरनेशनल सीरीज ‘सिटाडेल’ रिलीज के लिए तैयार है.रुसो ब्रदर्स ने पांच साल पहले सिटाडेल के आइडिया के साथ उनसे कॉन्टेक्ट किया था. इसे महामारी के दौरान डेढ़ साल से ज्यादा समय तक शूट किया गया था. इसका प्रीमियर 28 अप्रैल को होगा. इसके अलावा प्रियंका जल्द फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में वे पहली बार आलिया भट्ट और <a title="कैटरीना कैफ" href="https://ift.tt/7yO0ABi" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a> के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/2PkVW7J Sikri Birth Anniversary: एयरफोर्स में थे पिता तो मां थीं टीचर, फिर भी अपने आखिरी वक्त में सुरेखा पैसों की हो गई थीं मोहताज</strong></a></p>
from bollywood https://ift.tt/kIPX39j
from bollywood https://ift.tt/kIPX39j
Tags
Bollywood gupsub