<p style="text-align: justify;"><strong>Satish Kaushik Wanted To Commit Suicide:</strong> सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की 67वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए तमाम लोग एक जगह इकट्ठा हुए. कौशिक के जिंदगी का जश्न मनाने के लिए अनुपम खेर ने एक खास संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया था. जावेद अख्तर, शबाना आजमी, अनिल कपूर उन लोगों में से थे जिन्होंने उनके साथ अपनी यादों को ताजा किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सतीश कौशिक की 67वीं बर्थ एनिवर्सरी</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस मौके पर शबाना आजमी काफी भावुक हो गई थीं. उन्होंने कौशिक के साथ कुछ सबसे मजेदार यादें साझा किए. आजमी ने समारोह के दौरान सतीश कौशिक से जुड़े कई किस्से सुनाएं. उन्होंने बताया, 'एक बार वो अपने हाथ में एक्स-रे लेकर एक नर्सिंग होम से बाहर निकले. तभी उनके पास श्याम बेनेगल का फोन गया, उन्होंने कहीं सुन रखा था कि सतीश कौशिक एक महान अभिनेता हैं. उन्होंने सतीश से उनकी कुछ तस्वीरें लाने और अपने घर आने के लिए कहा. सतीश ने एक्स-रे देखा और मजाक में कहा, 'श्याम बाबू, मैं एक्स-रे भेजूंगा, क्योंकि अंदर से मैं बहुत खूबसूरत हूं.' </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जब आत्महत्या करना चाहते थे सतीश कौशिक</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक्ट्रेस ने आगे उस समय को भी याद किया जब सतीश कौशिक आत्महत्या करना चाहते थे, क्योंकि 'रूप की रानी चोरों का राजा' फ्लॉप हो गई थी. उन्होंने साझा किया, 'फिल्म के असफल होने के बाद, वो एक दुखी आत्मा थे और उसे ये अहसास था कि, 'अब मुझे मर जाना चाहिए.' वो पहली मंजिल पर थे और उन्होंने वहां से नीचे देखा, क्योंकि वो आत्महत्या करने के तरीके ढूंढ रहा थे, तब एक पार्टी चल रही थी. उसने देखा कि आलू और बैंगन तले जा रहे हैं. आलू और बैंगन के बीच और मरो, ये एक बुरी मौत होगी.' शबाना आजमी ने सतीश कौशिक से जुड़े इन बेहतरीन किस्सों को वहां सुनाया और हंसते-हंसते वहां सभी की आंखें भर आईं.</p> <p style="text-align: justify;">शबाना आजमी ने बताया कि, कौशिक अपनी बेटी वंशिका के बेहद करीब थे. उन्होंने कहा, 'सतीश अपनी बेटी से प्यार करते थे. मैं बुडापेस्ट में थी और मुझे उनका फोन आया, वो रो रहे थे और उन्होंने कहा, 'मुझे कोविड हो गया है और वंशिका को भी कोविड हो गया है. वो हमें साथ नहीं रहने दे रहे हैं और अगर क्वारंटाइन किया गया तो क्या छोटी लड़की अकेली रहेगी. कुछ करो वो मुझे मेरी बेटी से अलग कर रहे हैं.'</p> <p style="text-align: justify;">शंकर महादेवन, उदित नारायण, साधना सरगम और पापोन जैसे गायकों ने भी सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की बर्थ एनिवर्सरी पर परफॉर्म किया. इस मौके पर रानी मुखर्जी, सुभाष घई सहित बाकी लोग भी मौजूद थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong><strong><a title=" Uorfi Javed की मां खूबसूरती मामले में नहीं हैं उनसे कम, फोटो देख आप भी कहेंगे वाकई कमाल..." href="https://ift.tt/bRfu0jp" target="_self"> Uorfi Javed की मां खूबसूरती मामले में नहीं हैं उनसे कम, फोटो देख आप भी कहेंगे वाकई कमाल...</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/VQtKro6
from bollywood https://ift.tt/VQtKro6
Tags
Bollywood gupsub