Sooraj Pancholi के खिलाफ Jiah की मां राबिया खान ने हाईकोर्ट जाने की कही बात, जरीना वहाब बोलीं- 'जो चाहें कर लें'

<p style="text-align: justify;"><strong>Zarina Wahab On Jiah Mother Rabia Khan:</strong> जिया खान सुसाइड केस में फैसले के दौरान सूरज पंचोली के साथ उनकी मां जरीना वहाब भी कोर्ट पहुंची थीं. वहीं 'सबूतों की कमी' के कारण सूरज को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप से बरी कर दिया था. बरी होने के बाद जहां सूरज और उनके परिवार अब काफी राहत महसूस कर रहे हैं वहीं जिया की मां राबिया खान ने कहा कि वह फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगी. इस पर जरीना वहाब का भी रिएक्शन आया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जरीना वहाब ने राबिया खान के हाईकोर्ट जाने के बयान पर क्या कहा<br /></strong>जिया की मां राबिया के हाईकोर्ट जाने वाले बयान पर ज़रीना वहाब ने एक न्यूज पोर्टल को कहा कि राबिया अपनी संतुष्टि के लिए जो चाहे कर सकती हैं और न्याय दिया गया है. उन्होंने इंडियन ज्यूडिशियरी सिस्टम में भी अपना दृढ़ विश्वास व्यक्त किया और कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सूरज ने कहा केस जीतकर गरीमा और आत्मविश्वास वापस पाया<br /></strong>वहीं बीते दिन कोर्ट का फैसला अपने पक्ष में आने के तुरंत बाद सूरज पंचोली ने एक बयान जारी कर उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पिछले एक दशक में उनका समर्थन किया. उन्होंने कहा, "फैसले ने 10 लंबे दर्दनाक साल और रातों की नींद उड़ा दी थी लेकिन आज मैंने न केवल अपने खिलाफ यह केस जीता है बल्कि मैंने अपनी गरिमा और आत्मविश्वास भी वापस जीत लिया है. &nbsp;इस तरह से दुनिया का सामना करने के लिए बहुत साहस की जरूरत है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सूरज बोले मेरे 10 साल कौन लौटाएगा</strong><br />सूरज ने आगे कहा था, &ldquo; जघन्य आरोप, मैं ईश्वर से आशा और प्रार्थना करता हूं कि इतनी कम उम्र में जो कुछ मैंने झेला है मुझे नहीं पता कि मेरी लाइफ के ये 10 साल मुझे कौन लौटाएगा, लेकिन मुझे खुशी है कि यह अंत में न केवल मेरे लिए बल्कि स्पेशली मेरे परिवार के लिए खत्म हो गया. इस दुनिया में शांति से बड़ा कुछ भी नहीं है.&rdquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/XJVZF92 Series Twitter Review: प्रियंका चोपड़ा की &lsquo;सिटाडेल&rsquo; ऑडियंस को इम्प्रेस करने में हुई फेल, यूजर्स बोले- पैसा और वक्त दोनों बर्बाद</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/5b3Ixg6

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post