<p style="text-align: justify;"><strong>Sooraj Pancholi Gratitude Post</strong>: सूरज पंचोली के लिए शुक्रवार का दिन बेहद बड़ा था. दरअसल 2013 के जिया खान सुसाइड मामले में आरोपी सूरज को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आरोपों से बरी कर दिया था. 10 साल बाद सूरज के पक्ष मे आए कोर्ट से फैसले से वे खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. उन्होंने बरी होने के बाद घर के बाहर पैपराजी को मिठाई भी बांटी और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर की. वहीं अब एक्टर ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में उन पर विश्वार करने और सपोर्ट करने वाले सभी लोगों को थैंक्यू कहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सूरज ने सपोर्ट करने वाले सभी लोगों को किया थैंक्यू</strong><br />सूरज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा है, “ हमेशा मुझे सपोर्ट करने और मुझ पर भरोसा करने वाले सभी लोगों को थैंक्यू. केवल मैं ही जानता हूं कि मैं इन सालों में काफी पीड़ा और दर्द के बावजूद टिका रहा हूं. आपका अनकंडीशनल लव, प्रेयर्स और दुआ ही मेरी एकमात्र ताकत है. मैं आपके बिना सर्वाइव नहीं रह सकता था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/c1Lb4US" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>सूरज ने पोस्ट कर लिखा ‘सच्चाई की जीत होती है’</strong><br />इससे पहले सूरज ने एक और पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में सूरज ने लिखा था, “ सच्चाई की हमेशा जीत होती है. गॉड इज ग्रेट.” वहीं जिया खान सुसाइड केस में बरी होने के बाद सूरज ने अपना पहली स्टेटमेंट भी जारी की थी. उन्होंने कहा था , 'इस फैसले को आने में 10 साल लगे. इस दौरान बिताया हुआ समय काफी दर्दनाक और रातों की नींद हराम करने वाला था, लेकिन आज मैंने न केवल ये केस जीता है बल्कि मैंने अपनी गरिमा और आत्मविश्वास को भी वापस पा लिया है.'</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/hAsg0UV" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>जिया खान सुसाइड मामले में आरोपी थे सूरज</strong><br />जिया खान मौत मामले में सूरज एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी थे. उनकी मां और वेटरन एक्ट्रेस जरीना वहाब फैसले के दौरान उनके साथ अदालत में मौजूद थीं. हालांकि कोर्ट ने सूरज के खिलाफ "सबूतों की कमी" का हवाला देते हुए उन्हें आरोपमुक्त करते हुए बरी कर दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सूरज पंचोली करियर</strong><br />करियर की बात करें तो आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज ने 2015 में सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. इस फिल्म को सलमान खान और सुभाष घई ने सपोर्ट किया था. इसके बाद उन्होंने ‘सैटेलाइट शंकर’ और ‘टाइम टू डांस’ जैसी फिल्मों में काम किया. उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/F6wvAhB Rukh Khan ने पत्नी Gauri Khan के साथ दार्जिलिंग में मनाया था हनीमून, सामने आई कपल की सालों पुरानी फोटो</strong></a></p>
from bollywood https://ift.tt/90BNCFy
from bollywood https://ift.tt/90BNCFy
Tags
Bollywood gupsub