Surrogacy Debate: सरोगेसी से जुड़ा यह अजब-गजब मामला... इस बच्चे मां और दादी दोनों बनी यह अभिनेत्री

<p style="text-align: justify;"><strong>Ana Obreg&oacute;n Surrogacy:</strong> क्या ऐसा हो सकता है कि कोई महिला एक बच्चे को जन्म दे और उसकी मां के साथ-साथ दादी भी कहलाए. वैसे तो ऐसा होना नामुमकिन है, लेकिन स्पेन की एक टीवी एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कर दिखाया है. अभिनेत्री के इस खुलासे के बाद काफी विवाद हो रहा है. आइए जानते हैं कि पूरा मसला क्या है?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह है पूरा मसला</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्पेन की टीवी एक्ट्रेस एना ओब्रेगॉन ने सरोगेसी का इस्तेमाल करके अपने बेटे की आखिरी इच्छा पूरी की है. दरअसल, एक्ट्रेस के बेटे की चाहत अपना बच्चा पैदा करने की थी, जिसे एना ने पूरा कर दिया है. इसका जिक्र एना ने हाल ही में एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू के दौरान किया, जिसके बाद पूरे देश में खलबली मच गई. बता दें कि एना के बेटे एलेस की मौत कैंसर की वजह से साल 2020 में हो गई थी. उस वक्त वह महज 27 साल के थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि 68 वर्षीय स्पेनिश सेलेब्रिटी ने बताया कि उनके घर में हाल ही में एक बच्चे ने सरोगेसी से जन्म लिया, जिसका बायोलॉजिकल संबंध उनके दिवंगत बेटे से है. होला मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में एना ने बताया कि सरोगेसी से हुई यह बेबी गर्ल न सिर्फ उनकी बेटी है, बल्कि उनकी पोती भी है. ओब्रेगॉन ने कहा, 'वह एलेस की बेटी है और जब वह बड़ी हो जाएगी, तब मैं उसे बताऊंगी कि उसके पिता हीरो थे. जब उसे इस बात का पता लगेगा, यकीनन उसे अपने पिता पर गर्व होगा.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>20 मार्च को हुआ था बच्ची का जन्म</strong></p> <p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक, बेबी एना सैंड्रा लेकियो ओब्रेगॉन का जन्म 20 मार्च को मियामी के एक अस्पताल में हुआ. एना ओब्रेगॉन ने बताया कि उनके बेटे ने कीमोथैरेपी का इलाज शुरू करने से पहले अपना स्पर्म फ्रीज करा दिया था. एक्ट्रेस ने अपने बेटे के बच्चे के गर्भधारण की प्रक्रिया उस वक्त शुरू की, जब एलेस का निधन हो गया. उन्होंने कहा कि लोगों को एलेस की आखिरी इच्छा पता नहीं है. वह अपने बच्चे को दुनिया में लाना चाहता था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्पेन में मचा बवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">एना ने बताया कि उनकी बेटी के पास कानूनी रूप से दो देशों स्पेन और अमेरिका की नागरिकता है. अभिनेत्री को पिछले साल यानी 2022 अगस्त में गर्भधारण का पता लगा था. वहीं, दिसंबर में भ्रूण के जेंडर की जानकारी मिली थी. बता दें कि एना के इंटरव्यू के बाद स्पेन में हंगामा मच गया है. हर कोई एना के इस फैसले पर सवाल उठा रहा है. साथ ही, सरोगेसी की प्रक्रिया को भी निशाने पर ले लिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक और बच्चे की कोशिश करेंगी एना</strong></p> <p style="text-align: justify;">इंटरव्यू के दौरान एना ओब्रेगॉन ने बताया कि एलेस हमेशा से बड़ा परिवार चाहता था. ऐसे में एना ने सरोगेसी की इस प्रक्रिया को दोहराने से इनकार नहीं किया, जिससे बच्ची को भाई या बहन मिल सके. हालांकि, एना का अगला एजेंडा एक किताब रिलीज करना है, जिसमें सरोगेसी की कहानी बताई जाएगी. यह किताब 19 अप्रैल को प्रकाशित होगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्पेन में गैरकानूनी है सरोगेसी</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि स्पेन उन देशों में शामिल हैं, जहां सरोगेसी गैरकानूनी है. हालांकि, ब्रिटेन जैसे कई ऐसे देश भी हैं, जहां सरोगेसी लीगल है, लेकिन इस पर प्रतिबंध लागू है. इन प्रतिबंधों, ज्यादा खर्च और सरोगेट्स की कमी के चलते यूके के जोड़े दूसरे देशों में सरोगेट की तलाश करते हैं. ऐसे देशों की लिस्ट में अमेरिका भी शामिल है, जहां सरोगेसी की प्रक्रिया काफी आसान है. एना ने बताया कि अमेरिका में सरोगेसी करना एकदम सामान्य है और वहां स्पेन की तरह इस मामले पर बहस भी नहीं होती है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/cpSEBlD Idol: 'रिएलिटी जैसा कुछ रह नहीं गया था', मिनी माथुर ने बताई 'इंडियन आइडल' छोड़ने की वजह</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/qMOTgBR

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post