Kunal Khemu Birthday: 10 साल की उम्र में ही कुणाल ने शुरू कर दी थी एक्टिंग, 'जख्म' खाकर जीता था दुनिया का दिल

<p style="text-align: justify;"><strong>Kunal Khemu Unknown Facts:&nbsp;</strong>25 मई 1983 के दिन श्रीनगर में जन्मे कुणाल खेमू जम्मू-कश्मीर के उन कश्मीरी पंडितों में शुमार हैं, जिन्होंने घाटी के तनावपूर्ण माहौल का सामना किया. बता दें कि जब कुणाल छोटे थे, उस वक्त आतंकियों ने उनका घर बम धमाके से उड़ा दिया था. उस वक्त कुणाल बेहद खुश थे, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि उनका परिवार अब मशहूर हो गया है. हालांकि, जब कुणाल को इस बात का एहसास हुआ तो वह उदास हो गए थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे शुरू हुआ कुणाल का करियर</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि कुणाल खेमू ने दूरदर्शन के धारावाहिक 'गुल गुलशन गुलफाम' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद फिल्म 'सर' से कुणाल का फिल्मी करियर शुरू हुआ. उस वक्त उनकी उम्र महज 10 साल थी. वहीं, जब उन्होंने अजय देवगन स्टारर जख्म में अभिनय किया तो उन्हें घर-घर में पहचान मिल गई.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस सितारों से सजाया करियर</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि कुणाल ने सलमान खान और आमिर खान जैसे स्टार्स के साथ 'हम हैं राही प्यार के' (1993), 'राजा हिंदुस्तानी' (1996), 'भाई', 'जुड़वां' (1997) और 'दुश्मन' (1998) आदि हिट फिल्मों में काम किया. कुणाल ने बतौर हीरो कलयुग से अपना सफर शुरू किया. यह फिल्म हिट रही, लेकिन कुणाल के करियर में रफ्तार नहीं ला पाई. कुणाल ने 'ट्रैफिक सिग्नल', 'ढोल' (2007), 'गोलमाल-3' (2010), 'गो गोवा गॉन' (2013) और 'लूटकेस' (2020) आदि फिल्मों में काम किया. हाल ही में वह कंजूस मक्खीचूस फिल्म में नजर आए थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोहा को बनाया जीवनसाथी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि कुणाल ने जनवरी 2015 के दौरान खुद से चार साल बड़ी सोहा अली खान से शादी की थी. हालांकि, इस रिश्ते को मुकाम तक पहुंचाने के लिए कुणाल और सोहा को काफी संघर्ष करना पड़ा था. दरअसल, सोहा और कुणाल के धर्म अलग-अलग थे, जिसके चलते उन्हें अपने परिवार को मनाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े. गौरतलब है कि शादी से पहले कुणाल और सोहा सात साल तक लिवइन रिलेशनशिप में थे. दोनों की मुलाकात फिल्म '99' के सेट पर हुई थी. धीरे-धीरे उनकी मुलाकात का सिलसिला बढ़ता चला गया और दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/0jUkAB5 Johar Birthday: यह एक्ट्रेस थी करण जौहर की पहली मोहब्बत, जानें क्यों नहीं हो पाई मुकम्मल?</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/3CI5JbT

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post