Rajesh Roshan Birthday: इसी शख्स ने बिग बी को बनाया सिंगर, खुद भी छोटी-सी उम्र में गाने लगे थे गाना

<p style="text-align: justify;"><strong>Rajesh Roshan Unknown Facts:&nbsp;</strong>क्या आप जानते हैं कि अगर यह शख्स न होता तो अमिताभ कभी गाना नहीं गाते. दरअसल, बिग बी ने खुद कभी गाना गाने के बारे में सोचा तक नहीं था. बस इस शख्स ने उनके कदम इस नई विधा की तरफ मोड़े और फैंस को बिग बी का नया अंदाज देखने और सुनने के लिए मिल गया. यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन हैं. आज राजेश रोशन का बर्थडे है तो आइए रूबरू होते हैं उनकी जिंदगी के चंद किस्सों से...</p> <p style="text-align: justify;"><strong>संगीत से ऐसे जुड़ा नाता</strong></p> <p style="text-align: justify;">24 मई 1955 के दिन मशहूर संगीतकार रोशनलाल नागरथ के मुंबई स्थित घर में जन्मे राजेश रोशन ने बचपन से ही संगीत का स्वाद चखा. दरअसल, राजेश जब महज 12 साल के थे, तब उनके पिता का निधन हो गया. इसके बाद उनकी मां ईरा रोशन ने संगीतकार फैयाज अहमद खान से संगीत की शिक्षा ली. राजेश भी अपनी मां के साथ जाते थे, जिसके चलते उनका रुझान संगीत की तरफ होने लगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस अंदाज में हुई थी करियर की शुरुआत</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि बॉलीवुड में राजेश रोशन ने अपने करियर की शुरुआत मशहूर संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के सहायक के तौर की. उन्होंने इस जोड़ी के साथ करीब पांच साल तक काम किया. इसके बाद उन्होंने अपनी राह अलग कर ली और बतौर संगीतकार अपने करियर की शुरुआत 1974 में महमूद की फिल्म 'कुंवारा बाप' से की. हालांकि, राजेश रोशन को 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'जूली' से पहचान मिली.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जब गानों में पिरोई बिग बी की आवाज</strong></p> <p style="text-align: justify;">बेहद कम लोग यह बात जानते हैं कि राजेश रोशन ही वह शख्स हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन की आवाज को गानों में पिरोया. दरअसल, इसकी शुरुआत फिल्म नटवरलाल से हुई, जिसमें अमिताभ ने पहली बार गाना गाया. इस फिल्म के लिए राजेश रोशन ने बिग बी से 'मेरे पास आओ मेरे दोस्तों!' गाना गवाया. इसके बाद बिग बी कई फिल्मों में गाने गा चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/zhpdn8x Upadhyay Death: &lsquo;साराभाई वर्सेस साराभाई&rsquo; एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का निधन, कार एक्सीडेंट में हुई मौत</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/0n7pq5z

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post