<p><strong>Salman Khan On Security:</strong> बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म को रिलीज हुए दस दिन हो चुके हैं और इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है वहीं वर्ल्ड वाइड भी फिल्म 150 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है. इन सबके बीच सलमान खान ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में उन्हें मिल रही मौत की धमकियों के बारे में खुलकर बात की साथ ही एक्टर ने अपना वाई प्लस सिक्योरिटी को लेकर भी एक्सपीरियंस शेयर किया. वहीं कंगना ने भी सलमान को मिली सुरक्षा पर रिएक्शन दिया है. </p> <p><strong>सलमान को मिली है Y+ कैटेगिरी की सिक्योरिटी<br /></strong>बता दें कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ एक्टर को लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों को देखते हुए मुंबई पुलिस द्वारा उन्हें Y+ कैटेगिरी की सिक्योरिटी दी गई है. वहीं प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान को एक धमकी भरा मेल मिला था जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर की सुरक्षा ज्यादा बढ़ा दी थी. साथ ही एहतियातन सलमान के फैंस को भी गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनके घर और ऑफिसर के बाहर इकट्ठा होने की इजाजत नहीं दी गई थी.</p> <p><strong>सिक्योरिटी बढ़ाने जाने पर क्या बोले सलमान खान?</strong> <br />वहीं इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में एक्स्ट्रा सिक्योरिटी बढ़ाए जाने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए सलमान खान ने कहा, "सुरक्षा असुरक्षा से बेहतर है. हां सिक्योरिटी है. अब सड़क पर साइकिल चलाना और अकेले कहीं जाना संभव नहीं है." और उससे भी बड़ी बात यह है कि अब मुझे यह समस्या होती है कि जब मैं ट्रैफिक में होता हूं तो इतनी सुरक्षा होती है कि व्हिकल दूसरे लोगों के लिए परेशानी बन जाते हैं. वे भी मुझे देखते हैं. और मेरे बेचारे फैस. एक सीरियस थ्रेट है इसलिए सुरक्षा है.”</p> <p>सलमान ने अपने बॉडीगार्ड शेरा का जिक्र करते हुए कहा, "अब मेरे आसपास बहुत सारे शेरा हैं, मेरे साथ इतनी बंदूकें चल रही हैं कि मैं खुद इन दिनों डर गया हूं."</p> <p><strong>कंगना ने सलमान को मिली Y+ सिक्योरिटी पर क्या कहा? </strong><br />वहीं सलमान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा लगातार जान से मारने की धमकियों के बाद दी गई Y+ पर कंगना रनौत ने भी अपना रिएक्शन दिया है. रविवार को हरिद्वार पहुंची कंगना ने कहा कि देश पीएम <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/3954P1M" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> के सुरक्षित हाथों में है और डरने की कोई जरूरत नहीं है. इससे पहले कंगना को भी जान से मारने की धमकी मिलने पर .सुरक्षा दी गई थी।</p> <p><strong>10 अप्रैल को सलमान के लिए आई थी धमकी भरी कॉल</strong><br />वहीं मुंबई पुलिस ने हाल ही में कहा था कि 10 अप्रैल को कंट्रोल रूम में एक धमकी भरी कॉल की गई थी. मुंबई पुलिस ने खुलासा किया कि कॉल करने वाला एक नाबालिग था. वहीं सलमान को धमकी भरा मेल भेजने के आरोप में 26 मार्च को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. उसे पकड़कर हिरासत में ले लिया गया था.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title="लाल सिंह चड्ढा बेहतरीन फिल्म नहीं थी', Anupam Kher ने बताया 'Boycott Bollywood' ट्रेंड को खत्म करने का तरीका" href="https://ift.tt/6BLIkdN" target="_self">'लाल सिंह चड्ढा बेहतरीन फिल्म नहीं थी', Anupam Kher ने बताया 'Boycott Bollywood' ट्रेंड को खत्म करने का तरीका</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/WEyFqwV
from bollywood https://ift.tt/WEyFqwV
Tags
Bollywood gupsub