<p><strong>Bawaal:</strong> वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म बवाल (Bawaal) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. वरुण और जाह्नवी इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. वरुण और जाह्नवी पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. बवाल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब इसकी रिलीज का फैंस इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर में वरुण धवन बहुत ही अलग रोल में नजर आ रहे हैं. वरुण ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि शूटिंग शुरू होने के बाद पहले महीने उन्होंने जाह्नवी से बात नहीं की थी.</p> <p>गलट्टा प्लस को दिए इंटरव्यू में वरुण धवन ने बताया कि उन्होंने जाह्नवी से ये देखने के लिए शुरुआत में इसलिए बात नहीं कि इससे स्क्रीन पर कुछ अलग नजर आएगा? वरुण ने कहा- शुरुआत में, कम से कम पहले एक महीने हम सेट पर जाते थे और मैं कोशिश करता था कि उनसे ज्यादा बातचीत ना करुं. क्योंकि मुझे लगा था कि हम बहुत जल्दी दोस्त बन जाएंगे. मैंने कहा- मुझे ऐसा न करने दें, और मुझे थोड़ा अलग रहने दें.</p> <p><strong>जाह्नवी से जानबूझकर बात नहीं करते थे</strong><br />वरुण ने आगे कहा- मैं सबसे बात करता था और जानबूझकर उनसे बात नहीं करता था. मुझे लगा जब हम नेचर के सीन कर रहे थे तो इससे मेरे और उनके बीच कुछ अलग होगा. नितेश सर को पता था और 20 दिन बाद मैंने उन्हें ये बता दिया. तब उन्हें समझ आया. नहीं तो वो इसे पर्सनली ले लेती. वरुण ने जाह्नवी से कहा- देखो, ये मैंने जानबूझकर किया था लेकिन मुझे लगता है उस समय इसने हम दोनों को मदद की. दरअसल फिल्म में धीरे-धीरे यह कपल एक-दूसरे को जानता है, और हमने भी धीरे-धीरे एक-दूसरे को जाना, जो दिलचस्प था.</p> <p>बवाल की बात करें तो ये एक लवस्टोरी है. जिसे नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूसर किया है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/3T7ZpvC Riaz Birthday: बचपन से ही मॉडल बनना चाहते थे असीम, जम्मू से ऐसे तय किया बिग बॉस का सफर</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/Z5AXynL
from bollywood https://ift.tt/Z5AXynL
Tags
Bollywood gupsub