Bawaal: मां श्रीदेवी के निधन के बाद काम करना जाह्नवी कपूर के लिए हो गया था मुश्किल, ये था कठिन फेज

<p style="text-align: justify;"><strong>Janhvi Kapoor On Mother Demise:</strong> जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बवाल के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में वह वरुण धवन के साथ पहली बार नजर आने वाली हैं. ये फिल्म &nbsp;ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. वरुण और जाह्नवी दोनों ही इन दिनों फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. जाह्नवी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपनी सबसे बड़ी वॉर के बारे में बात की. जाह्नवी ने बताया कि उनकी सबसे बड़ी वॉर का कनेक्शन उनकी मां श्रीदेवी से है.</p> <p style="text-align: justify;">पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी से उनकी जर्नी की सबसे बड़ी वॉर के बारे में पूछा गया. इसका जवाब देते हुए जाह्नवी थोड़ा दुखी हो गईं. उन्होंने कहा- अपनी मां श्रीदेवी के निधन के बाद डील करना उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल फेज था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मां के जाने के बाद बहुत मुश्किल था समय</strong><br />जाह्नवी ने आगे कहा- मुझे लगता है जब मैंने अपनी मां को खो दिया था. उस समय मैं धड़क की शूटिंग कर रही थी और मां को खो देना बहुत मुश्किल था. जाह्नवी ने आगे कहा- किसी तरह काम करते रहने की इच्छाशक्ति और हमारे जीवन में होने वाली इन सभी चीजों से निपटने का तरीका खोजना कठिन था. इसका पता लगाना निश्चित रूप से मेरे जीवन का सबसे बड़ी वॉर थी.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को शशांक खैतान ने डायरेक्ट किया था.</p> <p style="text-align: justify;">जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल की बात करें तो ये एक लवस्टोरी है और एक लड़के अजय दीक्षित (वरुण धवन) की कहानी है जो अपने दिमाग में अपने शहर को लेकर बनाई फेक इमेज को एंजॉय करता है. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी बवाल 21 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/suniel-shetty-give-advice-to-daughter-athiya-shetty-and-warned-son-in-law-kl-rahul-said-dont-be-so-nice-2452445">बेटी अथिया शेट्टी को सलाह तो दामाद केएल राहुल को Suniel Shetty ने क्यों दी वार्निंग? ये है बड़ी वजह</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/l7ZXSrC

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post