Javed Ali Birthday: 'नकब' पहनकर सनम म दखल हए थ जवद अल 'शरवलल' न शहरत म लगए चर चद

<p style="text-align: justify;"><strong>Javed Ali Unknown Facts:</strong> यूं तो चेहरे पर 'नकाब' कोई भी पसंद नहीं करता, लेकिन उन्हें कामयाबी नकाब से ही मिली. इसके बाद उनकी जुबां से श्रीवल्ली निकली तो उनकी शोहरत में चार चांद लगा गई. बात हो रही है बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर जावेद अली की, जो आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. 5 जुलाई 1982 के दिन दिलवालों की दिल्ली में जन्मे जावेद अली अपनी आवाज से लोगों के दिल जीतने का हुनर बखूबी जानते हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको उनकी जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुरु को यूं दी थी श्रद्धांजलि</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि मंझे हुए कव्वाली गायक उस्ताद हामिद के घर जन्मे जावेद अली आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. पिता का कव्वाली से नाता होने के कारण जावेद ने बचपन से ही संगीत का सार सुना और उसे बखूबी समझा. हालांकि, यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि जावेद अली का असली नाम जावेद हुसैन है. जावेद का सरनेम बदलने के पीछे भी बेहद रोचक कहानी है. दरअसल, जावेद के गुरु का नाम गुलाम अली है. जब गुलाम अली का निधन हुआ तो जावेद ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपना सरनेम बदल लिया. उन्होंने अपने नाम के आगे अपने गुरु का सरनेम लगा लिया, जो अब उनकी पहचान बन चुका है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्लेबैक सिंगर बनना ही नहीं चाहते थे जावेद</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अपनी आवाज का जादू हर तरफ बिखेरने में माहिर जावेद अली कभी प्लेबैक सिंगर बनना ही नहीं चाहते थे. वह तो गजल गायक बनने के तलबगार थे, लेकिन उन्हें फिल्मों में गाने के ऑफर मिलने लगे, जिसके चलते उनका सपना अधूरा रह गया. इसके बाद उन्हें कभी वह मौका ही नहीं मिल पाया कि वह अपने सपने को पूरा करने की ओर कदम बढ़ा पाते.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिनेमा की दुनिया में यूं शुरू हुआ सफर</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म इंडस्ट्री में जावेद अली ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म बेटी नंबर 1 से कदम रखा था. उन्होंने पहली बार इसी फिल्म के लिए गाना गाया, जिसके बाद उनके पास गानों का झड़ी लग गई. हालांकि, उन्हें असली पहचान फिल्म नकाब के गाने एक दिन तेरी राहों से मिली. यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन जावेद अली के गाने ने धूम मचा दी थी. इसके बाद जोधा अकबर के गाने कहने को जश्न-ए-बहारा है गाने ने तो जावेद अली का नाम हिट सिंगर्स की लिस्ट में शुमार कर दिया. वहीं, कुन फाया कुन, नगाड़ा-नगाड़ा, तू जो मिला, दीवाना कर रहा गाने गाकर हर किसी का दिल जीत लिया. अब पुष्पा के श्रीवल्ली ने तो उनकी शोहरत में चार चांद लगा दिए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/entertainment/south-cinema/pawan-kalyan-and-third-wife-anna-lezhneva-divorce-rumors-after-10-years-of-marriage-2446054"><strong>क्या तीसरा बार भी होने वाला है Pawan Kalyan का तलाक? लेटेस्ट रिपोर्ट्स में किया गया ये दावा</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/0QGuA95

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post