<p style="text-align: justify;"><strong>Kaur B Unknown Facts:</strong> बचपन में सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन कोई बिरला ही उसे पूरा कर पाता है. हालांकि, उन्होंने बचपन में जो सपना देखा, उसे हर हाल में पूरा कर दिखाया. बात हो रही है कौर बी यानी बलजिंदर कौर की, जिनकी आवाज की दीवानी पूरी दुनिया है. आज कौर बी का बर्थडे है तो हम आपको उनकी जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे गुजरा कौर बी का बचपन</strong></p> <p style="text-align: justify;">5 जुलाई 1991 के दिन पंजाब के संगरूर में जन्मी बलजिंदर कौर को आज पूरी दुनिया कौर बी के नाम से जानती है. उनकी पढ़ाई लिखाई संगरूर में ही हुई. वहीं, उन्होंने ग्रैजुएशन आर्ट मीडियम से किया था. दरअसल, जब बलजिंदर स्कूल में थीं, उस वक्त सिंगिंग और डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेती थीं. संगीत के प्रति रुझान देखकर बलजिंदर को ट्रेनिंग के लिए प्रोफेसर गुरु प्रताप सिंह गिल के पास भेजा गया, जिन्होंने इस हीरे को निखार दिया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूं चमका पंजाब का यह सितारा</strong></p> <p style="text-align: justify;">साल 2010 के दौरान कौर बी ने म्यूजिक रियलिटी शो आवाज पंजाब दी 3 में हिस्सा लिया और टॉप-5 में जगह भी बनाई. हालांकि, इसके बाद वह शो से बाहर हो गई. अगले ही साल कौर बी ने पीटीसी पंजाबी वॉयस ऑफ पंजाब में हिस्सा लिया और फर्स्ट रनर अप रहीं. सिख परिवार से ताल्लुक रखने वाली कौर बी अपने माता-पिता की काफी लाडली हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>संगीत की दुनिया में ऐसे शुरू हुआ सफर</strong></p> <p style="text-align: justify;">बलजिंदर के करियर की बात करें तो उन्होंने संगीत की दुनिया में अपना सफर साल 2013 में पंजाबी फिल्म डैडी कूल मुंडे फूल से किया. उन्होंने इस फिल्म में क्लासमेट गाना गाया, जो बंपर हिट रहा. इसके बाद उनका अगला गाना पिज्जा हट तो फैंस के दिल की धड़कन बन गया. इसके बाद परांदा, कानियां, जस्ट देसी, मां नू चिट्टी, अल्लाह हो, मिस यू, वेल्ली जट्ट, करुजिम और मित्रां दे बूट आदि गानों से उनकी शोहरत बुलंदियों पर पहुंच गई. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>विवादों में भी फंस चुकीं कौर बी</strong></p> <p style="text-align: justify;">अपने गानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली कौर बी विवादों में भी फंस चुकी हैं. कहा जाता है कि स्पीड रिकॉर्डिंग के स्टूडियो में कौर बी को लिरिसिस्ट बंटी बैंस के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया था. हालांकि, दोनों ने ही इस खबर को बेबुनियाद बताया था. साथ ही, विरोधी संगीतकारों द्वारा फैलाई गई अफवाह बताया. इसके अलावा 16 दिसंबर 2022 के दिन कौर बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाला की तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके बाद वह विवादों में घिर गई थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/entertainment/south-cinema/pawan-kalyan-and-third-wife-anna-lezhneva-divorce-rumors-after-10-years-of-marriage-2446054"><strong>क्या तीसरा बार भी होने वाला है Pawan Kalyan का तलाक? लेटेस्ट रिपोर्ट्स में किया गया ये दावा</strong></a></p>
from bollywood https://ift.tt/eHZqPDE
from bollywood https://ift.tt/eHZqPDE
Tags
Bollywood gupsub