Milind Soman Love Life: एक-दो नहीं, चार-चार हसीनाओं संग प्यार के पेंच लड़ा चुके मिलिंद सोमन, फिर 25 साल छोटी लड़की से की शादी

<p style="text-align: justify;"><strong>Milind Soman Unknown Facts:</strong> देश के आयरन मैन के नाम से मशहूर मिलिंद सोमन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह उन्होंने अपने अभिनय से तमाम दिलों में अपनी जगह बनाई और बाद में फिटनेस से हर किसी को अपना कायल बना लिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बन चुके मिलिंद एक-दो नहीं, बल्कि पांच-पांच बार अपना दिल हार चुके हैं. आइए आपको उनकी लव स्टोरीज से रूबरू कराते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सबसे पहले मधु सप्रे से जुड़ा नाम</strong></p> <p style="text-align: justify;">मिलिंद सोमन की जिंदगी में सबसे पहले मधु सप्रे ने दस्तक दी. मिस यूनिवर्स पेजेंट 1992 में मधु सप्रे सेकंड रनर अप रही थीं. उस दौरान मधु और मिलिंद का रिश्ता चरम पर था. दोनों ने इस बात का खुलासा भी किया था कि वे मुंबई में लिव-इन में रह रहे हैं. इसके अलावा दोनों कई प्रोजेक्ट्स में एक साथ नजर आए थे. कहा जाता है कि एक फैशन कैंपेन के लिए न्यूड पोज देने को लेकर दोनों ने विवादों का सामना भी बखूबी किया. हालांकि, 1995 में दोनों के रास्ते जुदा हो गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तीन साल चली पहली शादी</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म वैली ऑफ फ्लावर्स के सेट्स पर मिलिंद सोमन की मुलाकात माइलिन जैम्पानोई से हुई थी. दोनों एक-दूसरे के इश्क में गिरफ्तार हो गए और शादी भी रचा ली. साल 2006 में बंधा शादी का यह बंधन महज तीन साल ही चल सका. दोनों ने साल 2009 में तलाक ले लिया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शहाना गोस्वामी के साथ भी जुड़ा नाम</strong></p> <p style="text-align: justify;">साल 2010 में मिलिंद सोमन की जिंदगी में एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी की एंट्री हुई. मिलिंद ने इस रिश्ते को फ्लॉन्ट करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. दोनों को मैगजीन के कवर पर एक साथ देखा जाता था. इवेंट्स में भी दोनों साथ जाते और हमेशा लाइमलाइट में रहते थे. कहा जाता है कि शहाना और मिलिंद की उम्र के बीच 21 साल का फर्क था. यह रिश्ता भी तीन साल से ज्यादा लंबा सफर तय नहीं कर सका.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जब दिल में जला दीपानीता का दीप</strong></p> <p style="text-align: justify;">साल 2000 के आसपास मिलिंद सोमन और दीपानीता शर्मा एक-दूसरे के प्यार में थे. फिल्म जोड़ी ब्रेकर्स में दोनों की जबर्दस्त केमिस्ट्री देखी गई. इससे उनके अफेयर की खबरें भी तेज हो गईं. कहा यह भी गया कि दोनों लिव इन में रह रहे हैं. हालांकि इस रिश्ते की पुष्टि कभी किसी ने नहीं की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जब मिलिंद की जिंदगी में खिले 'गुल'</strong></p> <p style="text-align: justify;">साल 2005 के दौरान मिलिंद सोमन और गुल पनाग के रिश्ते की शुरुआत हुई. फिल्म जुर्म में दोनों एक साथ नजर आए और एक-दूसरे को डेट करने लगे. हालांकि, मिलिंद ने गुल को लेकर साफ-साफ कहा था कि उनका और गुल का रिश्ता प्रोफेशनल है. उस समय इंडस्ट्री में दोनों को 'ओपन सीक्रेट' कहा जाता था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आखिर में अंकिता से की शादी</strong></p> <p style="text-align: justify;">मिलिंद सोमन आज खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं. उन्होंने खुद से करीब 25 साल छोटी अंकिता कोंवर से 2018 में शादी की थी. दोनों की उम्र में मौजूद फासले ने तमाम लोगों को सवाल उठाने के लिए मजबूर कर दिया, लेकिन कपल ने साफ कर दिया कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/pd4bXRU का ट्रेलर देखकर ही शाहरुख की फिल्म के दीवाने हुए सलमान ख़ान, बोले- 'मैं तो पक्का पहले ही दिन देखने जाऊंगा'</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/bhRKLAD

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post