Shatrughan Sinha Birthday: जब बेल्ट लेकर शत्रुघ्न सिन्हा के पीछे दौड़ पड़े थे शशि कपूर, आज भी याद करते हैं वह किस्सा

<p style="text-align: justify;"><strong>Shatrughan Sinha Unknown Facts:&nbsp;</strong>15 जुलाई 1946 के दिन बिहार की राजधानी पटना में जन्मे शत्रुघ्न सिन्हा डायलॉग्स बोलने के अनोखे अंदाज और दमदार अदाकारी के लिए मशहूर रहे. उन्होंने इंडस्ट्री में कदम हीरो बनने के लिए रखा था, लेकिन शुरुआत बतौर विलेन हुई. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनियाभर में शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा को एक बार शशि कपूर ने बेल्ट लेकर दौड़ा लिया था. बर्थडे स्पेशल में आपको रूबरू कराते हैं उस किस्से से...</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसा रहा शॉटगन का करियर</strong></p> <p style="text-align: justify;">बॉलीवुड में शत्रुघ्न सिन्हा के करियर की शुरुआत फिल्म प्यार ही प्यार से हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया, लेकिन उन्हें इसका क्रेडिट तक नहीं मिला. दरअसल, इंडस्ट्री में शत्रुघ्न सिन्हा को काफी संघर्ष करना पड़ा. हुआ यूं कि शत्रुघ्न सिन्हा के गाल पर कट का एक निशान है, जिसके चलते कोई भी डायरेक्टर उन्हें हीरो बनाने के लिए तैयार ही नहीं होता था. एक वक्त ऐसा भी आया, जब वह इस कट की सर्जरी कराने का मन बना चुके थे, लेकिन देव आनंद की सलाह पर उन्होंने इसी कट के साथ अपना सफर आगे बढ़ाया. फिर एक वक्त ऐसा भी आया, जब कामयाबी उनके कदम चूमने लगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे मिला था शॉटगन का टाइटल</strong></p> <p style="text-align: justify;">धीरे-धीरे अपनी अदाकारी से शत्रुघ्न सिन्हा ने हर किसी के दिल पर राज कायम कर लिया. इसके चलते लोगों ने उन्हें शॉटगन के नाम से नवाजा. वहीं, उनका डायलॉग 'खामोश' आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है. दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा जब हीरो बने तो ऑडियंस ने उनके लिए जमकर तालियां बजाईं. हालांकि, जब उन्होंने खलनायक का किरदार निभाया तो फैंस ने सिर-आंखों पर उठा लिया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जब बेल्ट लेकर दौड़ पड़े शशि कपूर</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक वक्त पर शशि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा बेहद अच्छे दोस्त बन गए थे. एक बार शत्रुघ्न सिन्हा सेट पर लेट पहुंचे तो शशि कपूर उनके पीछे बेल्ट लेकर मारने के लिए दौड़ने लगे. उस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि फिल्म मेकर्स ने मुझे कास्ट इसलिए किया है, क्योंकि मैं समय पर आता हूं. इस पर शशि कपूर और भड़क गए. उन्होंने कहा था कि इसे देखो. इसे यह बात बोलते हुए भी शर्म नहीं आ रही है. बता दें कि यह पूरा किस्सा हंसी-मजाक के दौरान हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/entertainment/television/shoaib-ibrahim-wife-deepika-kakkar-reveals-son-name-ruhan-ibrahim-later-deletes-video-2452923"><strong>बेटे का मुस्लिम नाम रखने पर ट्रोल हुईं दीपिका कक्कड़ तो डिलीट किया व्लॉग</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/syIl6Tp

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post