Shweta Tripathi Birthday: एकटरस नह वकल बनन चहत थ मरजपर क गल गल बय क इस एकटर पर लट दय अपन दल

<p style="text-align: justify;"><strong>Shweta Tripathi Unknown Facts:</strong> एक्टिंग के ए के बारे में उन्होंने तो सपने में भी नहीं सोचा था.. वह तो कुछ और बनना चाहती थीं, लेकिन बन कुछ और ही गईं. बात हो रही है श्वेता त्रिपाठी की, जिनका जन्म 6 जुलाई 1985 के दिन दिल्ली में हुआ था. श्वेता ने कभी एक्ट्रेस बनने के बारे में सोचा तक नहीं था. वह तो वकील बनना चाहती थीं, जबकि घरवाले उन्हें आईएएस बनाने की फिराक में थे. हालांकि, दोनों की ही मुराद पूरी नहीं हुई और श्वेता बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गईं. बर्थडे स्पेशल में जानते हैं कि श्वेता की जिंदगी में इतना बड़ा उलटफेर आखिर कैसे हुआ.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूं घूमी करियर की गाड़ी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि श्वेता शुरू से वकालत के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छुक थीं. ऐसे में स्कूलिंग के बाद उन्होंने वकालत का एंट्रेंस एग्जाम दिया और उसे पास भी कर लिया. उस दौरान श्वेता त्रिपाठी ने एनआईएफटी से बैचलर ऑफ डिजाइन की डिग्री भी हासिल की. दरअसल, वह फैशन की दुनिया में भी कुछ करना चाहती थीं, लेकिन धीरे-धीरे उनका झुकाव एक्टिंग की तरफ बढ़ने लगा. बता दें कि श्वेता के पिता आईएएस अफसर हैं, जबकि मां टीचर हैं. जब उनके मन ने एक्टिंग करने का फैसला किया तो वह इसके बारे में अपने माता-पिता को बताने की हिम्मत ही नहीं जुटा पा रही थीं. हालांकि, एक दिन उन्होंने पापा को अपना फैसला सुना ही दिया. उन्होंने भी श्वेता का साथ देते हुए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा जॉइन करने की सलाह दे दी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई में किया तगड़ा संघर्ष</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर श्वेता मुंबई तो आ गईं, लेकिन उनका राह आसान नहीं रही. सबसे पहले उन्होंने फेमिना मैगजीन में फोटो एडिटर की नौकरी की. इसके बाद एक प्रॉडक्शन हाउस में भी अपनी सेवाएं दीं. कुछ समय तक असोसिएट डायरेक्टर और प्रॉडक्शन असिस्टेंट के रूप में भी काम किया. आखिर में उन्होंने खुद की थिएटर कंपनी खोली, जिसका नाम ऑल माई टी प्रॉडक्शंस रखा था. अपने करियर में श्वेता त्रिपाठी ने कई फिल्मों में काम किया. इनमें 'हरामखोर', 'गॉन केश', 'रात अकेली है', द इललीगल और 'रश्मि रॉकेट' आदि फिल्में शामिल हैं. हालांकि, उन्हें मिर्जापुर की गोलू गुप्ता के किरदार ने शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्मी है श्वेता की प्रेम कहानी</strong></p> <p style="text-align: justify;">कड़ी मेहनत के बाद फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली श्वेता त्रिपाठी की प्रेम कहानी भी पूरी तरह फिल्मी है. दरअसल, श्वेता ने साल 2018 के दौरान चैतन्य शर्मा उर्फ रैपर स्लो चीता से शादी की. चैतन्य फिल्म गली बॉय में काम कर चुके हैं. दोनों की पहली मुलाकात एक फ्लाइट में हुई थी. दरअसल, उस वक्त दोनों एक स्टेज शो के लिए ट्रैवल कर रहे थे. श्वेता ने बताया था कि वे दोनों अन्य अभिनेताओं को रिप्लेस कर रहे थे. हमारी पहली मुलाकात दिल्ली में हुई, लेकिन उस वक्त बातचीत काफी कम ही रही. मुंबई लौटते वक्त भी हम फ्लाइट में एक-दूसरे के बगल में बैठे और जब तक फ्लाइट मुंबई पहुंचती, हम अपनी मंजिल हासिल कर चुके थे.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/entertainment/television/charu-asopa-dance-on-happy-sad-song-of-nawazuddin-siddiqui-and-sehnaaz-gill-users-commented-stop-this-nonsense-2446720"><strong>राजीव सेन से तलाक के बाद ब्रेकअप सॉन्ग पर डांस करती दिखीं चारू असोपा, यूजर्स बोले- 'बकवास बंद करो'</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/zWfMaUE

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post