बेटी अथिया शेट्टी को सलाह तो दामाद केएल राहुल को Suniel Shetty ने क्यों दी वार्निंग? ये है बड़ी वजह

<p style="text-align: justify;"><strong>Suniel Shetty warning to KL Rahul:</strong> सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की शादी को 24 साल का समय बीत चुका है. फिर भी दोनों के रिश्ते में प्यार उतना ही है. अब हाल ही में सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया शेट्टी को सफल रिश्ते की सलाह दी. वहीं दामाद केएल राहुल को उन्होंने वार्निंग दे डाली. दरअसल केएल राहुल एक एथलीट हैं ऐसे में दोनों के रिश्ते में कोई खटास ना आए इसलिए सुनील ने दोनों के रिश्ते को लॉन्ग टर्म अच्छा रखने के लिए अपनी जिंदगी के तजुर्बे सिखाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बेटी अथिया को दी ये सलाह</strong><br />सुनील शेट्टी ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में बेटी अथिया शेट्टी को पति के साथ रिश्ते मजबूत बनाए रखने के लिए सलाह दी कि वो अपने पति पर पूरा भरोसा करें, क्योंकि केएल राहुल एक एथलीट हैं और काम के सिलसिले में उन्हें बाहर जाना पड़ता है. ऐसे में वो हर वक्त अथिया के साथ बाहर नहीं जा सकते. इसलिए अथिया को उनपर भरोसा करना होगा, क्योंकि एक्टर्स की तरह एथलीट्स की लाइफ में भी कई उतार चढ़ाव आते होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दामाद केएल राहुल को सुनील शेट्टी की वार्निंग</strong><br />सुनील शेट्टी से इस इंटरव्यू में केएल राहुल को एक वार्निंग देने के बारे में पूछा गया तो सुनील ने कहा कि वो इतने खूबसूरत इंसान न बनें कि जब उनकी बात आए तो वो हीन लगें और इतना अच्छा लड़का मत बनो कि हर कोई ये मान ले कि अच्छाई यही है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें अथिया शेट्टी और केएल राहुल <a title="साल 2023" href="https://ift.tt/2i7Qbjn" data-type="interlinkingkeywords">साल 2023</a> की शुरुआत में शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे जिसके बाद ये जोड़ा सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फॉर्म हाउस में शादी के बंधन में बंध गया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="इंसान भेड़- बकरियों की तरह सोते थे...दाल में निकलते थे चूहे, 26 महीने बाद जेल से बाहर आए Ajaz Khan ने बताईं दिल दहलाने वाली बातें" href="https://ift.tt/jVQCxrZ" target="_self">इंसान भेड़- बकरियों की तरह सोते थे...दाल में निकलते थे चूहे, 26 महीने बाद जेल से बाहर आए Ajaz Khan ने बताईं दिल दहलाने वाली बातें</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/wCbvQU8

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post