<p style="text-align: justify;"><strong>OMG 2 First Day Box Office Collection:</strong> लंबे इंतजार के बाद OMG का दूसरा पार्ट एक्टर अक्षय कुमार लेकर दर्शकों के बीच आए हैं. OMG 2 की चर्चा थी और फिल्म फैंस और क्रिटिक्स से शानदार रिव्यूज मिले हैं. फिल्म के कंटेंट, एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिटर्न देकर जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसा रहा पहले दिन का कलेक्शन?</strong><br />फिल्म 11 अगस्त यानी इसी हफ्ते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन ही 9 से 10 करोड़ रुपये कि कमाई की है. अभी ऑफिशियल आंकड़ा आना बाकी है. बता दें कि फिल्म का मुकाबला गदर 2 जैसी फिल्म से है. इस फिल्म के कंटेंट की दर्शक खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं बता दें कि फिल्म गदर 2 के पहले दिन 40 करोड़ कमाई करने की खबरें हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि फिल्म का डायरेक्शन अमित राय ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं. साथ ही यामी गौतम भी अहम किरदार निभा रही हैं. अक्षय की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है वो भी कई कट्स के बाद.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिनेमाघरों में लौट रहे हैं दर्शक</strong></p> <p style="text-align: justify;">बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का सूखा खत्म हो रहा है. कोरोना के बाद यानी 2022 में दर्शकों ने एक तरह से सिनेमाघरों (बॉलीवुड फिल्म) से मुंह मोड़ लिया था, लेकिन 2023 बॉलीवुड के लिए अच्छा साबित हो रहा है. OMG 2 इस साल की 8वीं बड़ी फिल्म है जिसकी ओपनिंग इतनी शानदार हुई है. </p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/movie-review/entertainment/movie-review-omg-2-movie-review-akshya-kumar-yammi-gautam-starer-omg-2-star-rating-2471329"><strong>यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">2023 में कुछ फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो बड़े स्टार्स की बड़ी फिल्में जैसे पठान, तू झूठी मैं मक्कार, किसी का भाई किसी की जान, भोला और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. </p> <p style="text-align: justify;">इस लिस्ट में अक्षय की फिल्म भी जगह बना सकती है. इस वीकेंड के बाद आने वाले हफ्ते में भी लोगों को हॉलीडे मिल रहा है, ऐसे में मेकर्स कमाई के आंकड़े में और सुधार की उम्मीद लगाए हुए हैं. फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलनेकी उम्मीदें हैं.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/sunny-deol-film-gadar-2-opening-first-day-bo-40-crore-salman-khan-post-2472059"><strong>सनी देओल की Gadar 2 को मिली 40 करोड़ की ओपनिंग! सलमान खान बोले- ढाई किलो का हाथ बराबर...</strong></a></p>
from bollywood https://ift.tt/ovyH0Vc
from bollywood https://ift.tt/ovyH0Vc
Tags
Bollywood gupsub






