<p style="text-align: justify;"><strong>Pankaj Tripathi Unknown Facts:</strong> अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और हर किसी की नजर फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे पंकज त्रिपाठी पर टिकी हुई है. हिंदी सिनेमा में आज की तारीख में पंकज त्रिपाठी जाना-माना नाम बन चुके हैं, लेकिन उनके लिए शोहरत की इन बुलंदियों को छूना इतना आसान नहीं था. आइए हम आपको पंकज त्रिपाठी की जिंदगी के उन किस्सों से रूबरू कराते हैं, जो आपने शायद ही सुने होंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>नाटकों में निभाते थे लड़की के किरदार</strong></p> <p style="text-align: justify;">पंकज को बचपन से ही अभिनय करने का काफी ज्यादा शौक था. इसके चलते वह गांव में होने वाले नाटकों में शामिल होने लगे और लड़की के किरदार निभाने लगे. कहा जाता है कि पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग इतनी जोरदार होती थी कि हर कोई हैरान रह जाता था. लोग तो यहां तक कहते थे कि वह बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों को भी टक्कर दे सकते थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>होटल में भी किया काम</strong></p> <p style="text-align: justify;">पंकज का नाटकों में काम करना उनके पिता को बिल्कुल भी पसंद नहीं था. वह अपने बेटे को डॉक्टर बनाना चाहते थे. ऐसे में वह पंकज को खर्च के लिए पैसे भी नहीं देते थे. इसका समाधान निकालने के लिए पंकज त्रिपाठी ने रात के वक्त एक होटल में कुक की नौकरी करने लगे. वहां से मिलने वाले पैसे से वह अपना खर्च चलाते और दिन में थिएटर में काम करते थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जेल भी जा चुके पंकज त्रिपाठी</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पंकज त्रिपाठी को जेल भी जाना पड़ गया था. हुआ यूं था कि मगध विश्वविद्यालय में पढ़ते वक्त उन्होंने एबीवीपी जॉइन कर ली थी. एक बार वह एबीवीपी के किसी आंदोलन में शामिल हुए थे, जिसके चलते उन्हें एक सप्ताह तक जेल में रहना पड़ा था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जब पंकज ने खाए थे कीड़े</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौर करने वाली बात यह है कि एक बार पंकज त्रिपाठी ने कीड़े भी खा लिए थे. दरअसल, पंकज त्रिपाठी से किसी ने कहा था कि अगर तेज दौड़ना चाहते हो तो हाथ में एक बार नदी का पानी भरकर थोड़े से कीड़े खा लो, फिर तुम इन कीड़ों की तरह तेज दौड़ने लगोगे. उसकी बात मानकर पंकज त्रिपाठी ने कीड़े खा लिए थे. </p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/fhGRxNK Siddiqui Interview: बॉलीवुड को मिस करते हैं पाक एक्टर अदनान सिद्दीकी, ABP News से कहा- एंटरटेनमेंट दिलों को जोड़ता है, बैन नहीं लगना चाहिए</strong></a></p>
from bollywood https://ift.tt/pU1TYot
from bollywood https://ift.tt/pU1TYot
Tags
Bollywood gupsub