Siddharth Roy Kapur Birthday: बचपन की दोस्त संग भी नहीं चला था सिद्धार्थ का रिश्ता, फिर विद्या के दिल में यूं बनाई अपनी जगह

<p style="text-align: justify;"><strong>Siddharth Roy Kapur Unknown Facts:</strong> उनकी काबिलियत ने सिनेमा को बेहतरीन फिल्मों से नवाजा है. हालांकि, उनकी चर्चा उनके काम के लिए कम और उनकी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा होती है. यकीनन हम दिग्गज फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर की बात कर रहे हैं, जो बेहतरीन एक्ट्रेस विद्या बालन के पति हैं. वैसे 2 अगस्त 1974 के दिन मुंबई में जन्मे सिद्धार्थ किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको उनकी जिंदगी के किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बॉलीवुड को दिया बेहतरीन फिल्मों का तोहफा</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि विद्या बालन के पति बनने से पहले ही सिद्धार्थ रॉय कपूर कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ चुके थे. हालांकि, इसे पाने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष भी किया. बता दें कि सिद्धार्थ ने बॉलीवुड को &lsquo;पीहू&rsquo;, &lsquo;दंगल&rsquo;, &lsquo;सत्याग्रह&rsquo;, &lsquo;चेन्नई एक्सप्रेस&rsquo;, &lsquo;हीरोइन&rsquo; और &lsquo;बर्फी&rsquo; जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का तोहफा दिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कभी सिर्फ दो हजार रुपये कमाते थे सिद्धार्थ</strong></p> <p style="text-align: justify;">सिद्धार्थ रॉय कपूर ने हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में अपना सफर साल 1994 के दौरान रॉनी स्क्रूवाला की कंपनी यूटीवी में बतौर इंटर्न शुरू किया था. उस वक्त उन्हें महज 2000 रुपये मिलते थे. हालांकि, छोटा कद होने के बाद भी वह कंपनी को आगे बढ़ाने की स्ट्रैटजी पर काम करने लगे. साथ ही, उन्होंने एमबीए भी कर लिया. इसके बाद वह प्रॉक्टर एंड गैम्बल से जुड़े और कुछ समय बाद स्टार टीवी के हॉन्गकॉन्ग ऑफिस में काम करने लगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे पलटी थी सिद्धार्थ की किस्मत</strong></p> <p style="text-align: justify;">रॉनी स्क्रूवाला ने कुछ समय बाद सिद्धार्थ को अपनी कंपनी दोबारा जॉइन करने के लिए कहा, जहां वापसी करते ही उन्होंने &lsquo;रंग दे बसंती&rsquo; और &lsquo;खोसला का घोंसला&rsquo; जैसी फिल्मों की मार्केटिंग की थी. साल 2014 के दौरान उन्होंने डिज्नी इंडिया को बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर जॉइन किया और चैनल्स को सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया. साल 2017 में सिद्धार्थ ने अपनी प्रॉडक्शन कंपनी शुरू की. उनकी कामयाबी की वजह से ही उन्हें मार्केटिंग का बादशाह माना जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बचपन की दोस्त संग नहीं चला रिश्ता</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रोफेशनल लाइफ में भले ही सिद्धार्थ ने कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ीं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी शुरुआत में ज्यादा अच्छी नहीं रही. उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त आरती बजाज से शादी की, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक पाया. इसके बाद उन्होंने टीवी प्रॉड्यूसर कविता को अपना जीवनसाथी बनाया, लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली. इसके बाद सिद्धार्थ की जिंदगी में विद्या बालन की एंट्री हुई. कहा जाता है कि करण जौहर ने विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर की पहली मुलाकात कराई थी. सिद्धार्थ तो पहली ही नजर में विद्या से प्यार कर बैठे थे, लेकिन विद्या ने ही उनकी मोहब्बत कबूल करने में देर लगाई. हालांकि, 2012 के दौरान दोनों ने पंजाबी और तमिल रीति रिवाज से शादी कर ली.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/YWBLnkD Girl 2 Trailer: आयुष्मान खुराना-अनन्या पांडे की 'ड्रीम गर्ल 2' का मजेदार ट्रेलर रिलीज, पूजा से संभालकर रखिएगा अपना दिल</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/Zo5Tclt

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post