Ashish Vidyarthi ने दूसरी शादी के बाद हुई ट्रोलिंग पर अब तोड़ी चुप्पी, बोले- 'किसी को कुछ साबित करने की...'

<p style="text-align: justify;"><strong>Ashish Vidyarthi On Trolling:</strong> बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने रुपाली बरुआ (Rupali Barua) के दूसरी शादी करके सभी को चौंका दिया था. आशीष ने 57 साल की उम्र में दूसरी शादी की थी. दोनों इसी साल मई में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी में सिर्फ खास दोस्त और फैमिली के लोग शामिल हुए थे. शादी के बाद से ये कपल ट्रोल हो रहा है. &nbsp;जब भी आशीष कोई फोटो शेयर करते हैं तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगते हैं. अब इस ट्रोलिंग पर आशीष और रुपाली ने रिएक्ट किया है.</p> <p style="text-align: justify;">शादी के कई महीनों बाद आशीष और रुपाली ने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग और नेगेटिव कमेंट पर रिएक्ट किया है. बिहाइंडवुड्स टीवी के साथ बातचीत में दोनों ने ट्रोलिंग को लेकर बात की. जब रुपाली से पूछा गया कि वह नेगेटिव कमेंट पढ़ती हैं तो उन्हें कैसा लगता है. उन्होंने कहा- मैं इस पर ध्यान नहीं देती हूं क्योंकि उन लोगों को मैं नहीं जानती हूं. उन्होंने वह देखा है जो नॉर्मल लोगों के लिए सामान्य नहीं क्योंकि उन्हें इस बारे में नहीं पता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्वाइंट प्रूव करने की जरुरत नहीं है</strong><br />रुपाली ने आगे कहा- वह बाहर आकर लोगों को कोई क्लैरिटी नहीं देंगी. ये मुझे प्रभावित नहीं करता है क्योंकि मैं ज्यादा कमेंट नहीं पढ़ती हूं. मेरे करीबी लोग मुझे सपोर्ट कर रहे हैं. मुझे किसी की पुष्टि की जरुरत नहीं है. आशीष ने ट्रोलिंग पर कहा- प्यार और स्नेह वाली दो चीज़ें- आपको कोई बात साबित करने की ज़रूरत नहीं है. हम दोनों वहां किसी बात को साबित करने के लिए नहीं थे. न परेशान हों, न गुस्सा हों, बल्कि कुछ ऐसा करें जिससे आपको ख़ुशी मिले.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें आशीष विद्यार्थी ने 11 भाषाओं में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. &nbsp;उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली सिनेमा में काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1986 में की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/8UQcrmp Bhatnagar Birth Anniversary: 'गुलाबो' बन दिव्या ने फैंस से जोड़ा था 'रिश्ता', कोरोना महामारी ने छीन लिया यह सितारा</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/ADFVhKZ

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post