Kareena Kapoor Birthday: प्यार, परिवार और प्रेग्नेंसी.. मसला कुछ भी हो, हमेशा चर्चा में रहीं करीना कपूर

<p style="text-align: justify;"><strong>Kareena Kapoor Unknown Facts:</strong> उन्होंने बचपन से ही घर में सिनेमा और फिल्मों की चर्चा सुनी. यही वजह रही कि उन्होंने बेहद कम उम्र में ही तय कर लिया था कि वह अपना करियर सिनेमा की दुनिया में ही बनाएंगी. उन्होंने अपनी मंजिल भी हासिल की, लेकिन प्यार, परिवार और प्रेग्नेंसी, मसला चाहे कुछ भी हो, वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. यकीनन बात हो रही है करीना कपूर खान की, जिन्होंने 21 सितंबर 1980 के दिन मुंबई में जन्म लिया था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको करीना की जिंदगी के चंद पहलुओं से रूबरू करा रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहली ही फिल्म के लिए मिला अवॉर्ड</strong></p> <p style="text-align: justify;">रणधीर कपूर और बबीता की छोटी बेटी करीना साल 2000 के दौरान राकेश रोशन की फिल्म कहो न प्यार है से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं. हालांकि, हालात ऐसे बने कि उन्हें यह फिल्म छोड़नी पड़ गइ. इसके बाद करीना ने फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू किया. यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर भले ही कमाल नहीं कर पाई, लेकिन करीना की एक्टिंग ने हर किसी को अपना मुरीद बना लिया. साथ ही, इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर फॉर बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्यार को लेकर बटोरीं सुर्खियां</strong></p> <p style="text-align: justify;">करीना कपूर अपने काम के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहीं. कहा जाता है कि टीनएज में वह पहलाज निहलानी के बेटे विक्की निहलानी पर दिल हार गई थीं. हालांकि, घरवालों के दखल की वजह से यह रिश्ता ज्यादा दिन परवान नहीं चढ़ पाया. इसके बाद करीना का नाम ऋतिक रोशन के साथ जुड़ा. ऐसे में राकेश रोशन ने ऋतिक को करीना के साथ काम करने से रोक दिया. फिदा फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना और फरदीन खान के अफेयर की चर्चा जोरों पर थी. इसके बाद करीना की जिंदगी में शाहिद कपूर की एंट्री हुई. यह रिश्ता कई साल तक चला, लेकिन आखिरकार टूट गया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>परिवार को लेकर भी चर्चा में रहीं करीना</strong></p> <p style="text-align: justify;">शाहिद से रिश्ता टूटने के बाद करीना के दिल पर सैफ अली खान ने दस्तक दी और साल 2012 में उन्होंने शादी कर ली. इस शादी को लेकर करीना कपूर सुर्खियों में आ गई थीं. दरअसल, करीना कपूर उम्र के मामले में सैफ अली खान से करीब 10 साल छोटी हैं. इसके अलावा वह सैफ की पहली शादी में शरीक भी हुई थीं. इसे लेकर उन्हें अक्सर ट्रोल किया जाता है और यह आलम आज भी बरकरार है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रेग्नेंसी को लेकर भी निशाने पर रहीं करीना</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि करीना कपूर की निजी जिंदगी अक्सर निशाने पर रही है. हाल ही में अटकलें लग रही थीं कि वह तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं, जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. हालांकि, करीना ने इस मामले में ट्रोल्स को तगड़ी फटकार लगाई थी. इससे पहले अपने बच्चों के नाम को लेकर भी करीना पर निशाना साधा जाता रहा है. दरअसल, उन्होंने अपने बड़े बेटे का नाम तैमूर रखा था, जिस पर काफी विवाद हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/entertainment/television/rahul-vaidya-and-disha-parmar-welcome-baby-girl-singer-reveal-he-always-wanted-daughter-as-his-first-child-2498624"><strong>बेबी गर्ल के पिता बनने के बाद खुशी से झूम रहे Rahul Vaidya, 'बिग बॉस 14' में अपने पहले बच्चे को लेकर सिंगर ने जताई थी ये ख्वाहिश</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/irdvb61

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post